टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

15 करोड़ की पेशकश वाले टेप को कांग्रेस ने बताया फर्जी, कहा- नहीं आया था बीजेपी से फोन

एजेंसी: कर्नाटक में चल रही सियासी उठापटक के बीच येल्लापुर से कांग्रेस विधायक शिवराम हेब्बर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वीएस येदियुरप्पा के बहुमत परीक्षण के पहले मेरी पत्नी के पास भाजपा के किसी भी सदस्य की ओर से 15 करोड़ की पेशकश वाली कोई फोन कॉल नहीं आई थी। कांग्रेस ने जो ऑडियो टेप जारी किया गया था, वह बिल्कुल फर्जी है। टेप में मेरी पत्नी की आवाज नहीं है। अपने राजनीतिक फायदे के लिए ऐसा फर्जी टेप जारी करने वाले को ‘धिक्कार’ है।

हेब्बर ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में लिखा, ‘मुझे देरी से पता चला कि न्यूज चैनलों में मेरी पत्नी और बीजेपी के लोगों के बीच संदेहास्पद बातचीत की चर्चा है। यह मेरी पत्नी की आवाज नहीं है। मेरी पत्नी ने कोई फोन रिसीव नहीं किया था। ऑडियो टेप फर्जी है और मैं इसकी निंदा करता हूं।’

उन्होंने ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘मैं अपने क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे दोबारा मौका दिया। मैं उनके लिए काम करता रहूंगा।’

उल्लेखनीय है कि शक्ति परीक्षण के पहले कांग्रेस ने दावा किया था कि येदियुरप्पा के बेटे ने फोन कर कांग्रेस विधायक शिवराम हेब्बर की पत्नी से उनके पति को येदियुरप्पा को वोट डालने को कहा था। साथ ही कांग्रेस की ओर यह भी कहा गया था कि कॉल में कैबिनेट पद और 15 करोड़ रुपये देने की पेशकश की गई थी।

मालूम हो कि भाजपा के पास जरूरी संख्या नहीं होने के कारण मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने 19 मई की शाम को शक्ति परीक्षण से पहले ही इस्तीफा दे दिया था, इसके बाद राज्यपाल वजुभाई वाला ने कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के नेता कुमारस्वामी को सरकार बनाने का न्यौता दिया। वह बुधवार को शपथ लेंगे। राज्यपाल ने कुमारस्वामी को भी बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन दिए हैं।

Related Articles

Back to top button