BREAKING NEWSNational News - राष्ट्रीयState News- राज्य

16 दिसम्बर को है विजय दिवस, शहीद आश्रित होंगे सम्मानित

नई टिहरी : उत्तराखंड के नई टिहरी में 16 दिसंबर को विजयी दिवस जनपद में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी सोनिका ने जिला सभागार में विजय दिवस की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि विजय दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय नई टिहरी स्थित युद्ध स्मारक में सुबह 10 बजे से आयोजित होंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी, जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। वहीं, शहीद सैनिकों के आश्रितों को सम्मानित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने ईओ नगरपालिका को नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने व युद्ध स्मारक पर रंगरोगन करने के निर्देश दिए। 16 दिसंबर को विजय दिवस वर्ष 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत की विजयी होने पर मनाया जाता है। बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीबीएस बिष्ट, जिला शिक्षाधिकारी बेसिक सुदर्शन सह बिष्ट, जिला उद्यान अधिकारी डीके तिवारी, ईओ नगरपालिका राजेंद्र सह सजवाण, पुलिस उपाधीक्षक संचार विपिन कुमार आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button