व्यापार

160 रुपए प्रति किलो कोलकाता में बिक रहा प्याज, जानिए दूसरे राज्यों में क्या हैं दाम

कोलकाता: प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद प्याज के दामों कोई कमी नहीं आ रही है बल्कि इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आलम यह है कि आम जनता अब प्याज के नाम से भी डरने लगी है. कोलकाता में तो प्याज के दामों में आग ही लग गई है. यहां खुदरा बाजार में 160 रुपए प्रति किलो प्याज बिक रहा है. देश के अन्य राज्यों की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर, महाराष्ट्र समेत ओडिशा और आंध्र प्रदेश में प्याज 120 से लेकर 140 रुपए प्रति किलो बिक रहा है.

जानकारी के मुताबिक बुधवार (4 दिसंबर) शाम तक प्याज के दाम 140 रुपए प्रति किलो थे जो गुरुवार सुबह 20 रुपए बढ़कर 160 रुपए हो गए. वहीं एक बोरे प्याज की कीमत थोक बाजार में 4800 रूपए थी. मंगलवार रात को आंध्र प्रदेश से बंगाल में 21 ट्रक प्याज पहुंचे थे लेकिन बुधवार रात को सिर्फ 11 ट्रक ही पहुंचे जिसके कारण रातों रात प्याज की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला.

पश्चिम बंगाल में प्याज के दाम (प्रति किलो)

कोलकाता- 160 रुपए
मालदा – 120-130 रुपए
बुर्धवान- 150 रुपए
अलीपुरदौर- 120 रुपए
दुर्गापुर- 120-125 रुपए
हुबली- 140 रुपए
नादिया- 120 रुपए

मिल रही जानकारी के मुताबिक मानिकतल्ला बाजार के बाद अब कांकुड़गाछी समेत उत्तर कोलकाता के 5 बाजारों में सब्जी विक्रेताओं ने प्याज न बेचने का फैसला किया है. उधर, खरीदार भी प्जाज खरीदने से बच रहे हैं.

देश में प्याज की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस सांसद आज सुबह 10.30 बजे संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी प्रदर्शन में शामिल होंगी. कांग्रेस सदन में भी प्याज का मुद्दा उठा सकती है.

Related Articles

Back to top button