अपराधलखनऊ

18 साल के युवक ने अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई की नाक में कर दिया दम

लखनऊ: बिटकॉइन की खरीद-फरोख्त में धोखा खाए जालौन के 18 साल के युवक ने अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई की नाक में दम कर दिया। हुआ यूं कि युवक ने एफबीआई को कॉल कर मियामी एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी दे डाली। नतीजतन, एफबीआई को एयरपोर्ट पर अपना कमांड सेंटर बनाना पड़ा। जांच एजेंसी ने युवक की इंटरनेट कॉल का आईपी एड्रेस निकाला तो वह यूपी का निकला। इसके बाद एफबीआई ने एनआईए से मदद मांगी। एनआईए के संपर्क करने पर यूपी एटीएस ने युवक जालौन से खोज निकाला। डीजीपी ओपी सिंह के मुताबिक, युवक 12वीं कक्षा का छात्र और सायबर एक्सपर्ट है। करीब छह महीने पहले उसने बिटकॉइन में रकम लगाने के लिए पिता से 70 हजार रुपये (तकरीबन एक हजार डॉलर) लिए थे। उसने इस रकम को कुछ ही अरसे में 3000 डॉलर में तब्दील कर लिया। इसी दरम्यान, एक शख्स ऑनलाइन उसके संपर्क में आया। उसने बड़े मुनाफे का लालच देकर युवक के 3000 डॉलर के बिटकॉइन हड़प लिए।

बता दें कि भारत में बिटकॉइन की ट्रेडिंग अवैध है इसलिए उसने पुलिस से संपर्क नहीं किया। इसके बाद युवक ने फेक ई-मेल आईडी के जरिए एफबीआई को मेल भेजकर मदद मांगी, लेकिन जांच एजेंसी के अधिकारियों ने उसकी मदद कर पाने में असमर्थता जताई। इससे नाराज होकर उसने गत 2 अक्टूबर से इंटरनेट कॉल के जरिए एफबीआई को मियामी एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी देना शुरू की। दो से 31 अक्टूबर के बीच उसने 50 से ज्यादा बार एफबीआई को कॉल की। 30 अक्टूबर को युवक ने मियामी एयरपोर्ट की हेल्प डेस्क पर कॉल की। 10 मिनट से ज्यादा लंबी इस कॉल के दौरान वह अटेंडेंट को लगातार एयरपोर्ट पर हमले की धमकी देता रहा। उसने अटेंडेंट से कहा, सिर्फ दो घंटे है…एफबीआई के पास…अगर वह यहां लाशें गिरने से बचा सकती है तो बचा ले। उसने खुद के पास हाई क्वालिटी की बुलेटप्रूफ जैकेट, एके-47, स्यूसाइड बेल्ट और हैंडग्रेनेड होने की बात भी कही।
यूपी एटीएस ने जालौन स्थित युवक के घर से लैपटॉप, मोबाइल फोन, नकली आधार कार्ड बरामद किया। इलेक्ट्रानिक डिवाइस की एनालिसिस से धमकी देने की पुष्टि हो गई। साक्ष्य सामने रखे जाने पर युवक ने जुर्म कबूल कर लिया। युवक की उम्र 18 वर्ष तीन माह है और इस मामले में उसके खिलाफ अधिकतम तीन साल की सजा वाला अपराध ही बन रहा है। ऐसे में युवक का भविष्य खराब न हो इसके मद्देनजर उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है। हालांकि, उसके खिलाफ आईटी ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button