टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

2 अक्टूबर तक बंद हो सिंगल यूज प्लास्टिक : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मथुरा : प्लास्टिक पर्यावरण को किस कदर नुकसान पहुंचा रहा है यह बात किसी से छुपी नहीं है। देश में प्लास्टिक से हो रहे नुकसानों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति के लिए अभियान की शुरुआत की है। मथुरा में वेटेनरी यूनिवर्सिटी में पशु आरोग्य मेले को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर यानि गांधी जयंती तक देश में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह से बंद किए जाने का कहा है। उन्होंने देश के हर व्यक्ति, हर संगठन से इस अभियान में जुड़ने की अपील भी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्लास्टिक से पर्यावरण को बेहद नुकसान हो रहा है। ऐसे में अब जरुरत है कि देश सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त हो। इसके लिए आम आदमी सहभागी बनते हुए बाजार में खरीदारी करने कपड़े या जूट का थैला लेकर जाए।

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि सरकार प्लास्टिक का उपयोग सड़क बनाने के लिए करेगी। इसके पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई योजनाओं का शुभारंभ किया। मथुरा के लोगों को सौगात देते हुए पीएम मोदी ने यहां 1059 करोड़ के विकास कार्य किए जाने की घोषणा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले 5 साल में पशुओं को गंभीर बीमारी से निजात दिलाने का लक्ष्य बनाए जाने और देशव्यापी गाय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम की शुरुआत किए जाने की भी बात कही। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम 2019, नेशनल एनिमल डिसीज कंट्रोल प्रोग्राम और नेशनल ऑर्टिफिशियल इनसेमिनेशन प्रोग्राम का शुभारम्भ किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 नए प्रोजेक्ट की भी शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button