मनोरंजन

2 करोड़ रुपये दान करने पर अक्षय ने कहा- ‘भगवान ने बहुत दिया, कहां लेकर जाने हैं पैसे’

अक्षय कुमार अपनी फिल्मों से जितना पैसा कमाते हैं, उसका काफी हिस्सा शहीदों के परिवारों या मददगारों को दान भी करते हैं। अक्षय कुमार की दरियादिली के कई किस्से सुनने में आते हैं । हाल ही में अक्षय कुमार ने असम में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए 2 करोड़ रुपये दान किए थे।

उन्होंने असम के चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड और काजीरंगा नेशनल पार्क को 1-1 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की थी। जब अक्षय कुमार से इस दान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘जब असम के सीएम का मेरे पास फोन आया और उन्होंने कहा कि आपके डोनेशन के बाद और भी लोगों ने दान दिया है तो मुझे ये सुनकर बहुत अच्छा लगा।’

‘ऐसे मुश्किल वक्त में हमें साथ आना चाहिए । आप 2 रुपये से 5 लाख रुपये तक दान कर सकते हैं । मेरा मनाना है कि भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया है । इसलिए मैं बिना दो बार सोचे दान कर देता हूं । कहां लेकर जाने हैं पैसे ।’ बता दें कि हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ रिलीज हुई है ।

इस फिल्म ने भारत में 100 करोड़ की कमाई कर ली है । इसके बाद अक्षय की फिल्म ‘हाउसफुल 4’, ‘गुड न्यूज’, ‘सूर्यवंशी’, ‘लक्ष्मी बॉम्ब’, ‘बच्चन पांडे’ और ‘पृथ्वी राज चौहान’ लाइन में हैं । अपनी इन फिल्मों को लेकर अक्षय ने कहा, ‘अगर ये फिल्में चल गईं तो अच्छा है । वर्ना कोई कुछ नहीं कर सकता ।’

अक्षय आगे कहते हैं, ‘आपको पता है, किसी महान इंसान ने कहा था कि आपकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आएंगे । आप बार-बार गिरेंगे और बार-बार उठेंगे । लेकिन जो होगा अच्छा होगा । मैं अपनी जिंदगी के इस सफर को काफी एंज्वॉय करता हूं ।’

Related Articles

Back to top button