जीवनशैली

20 मिनट में ऐसे तैयार हो जाएगा आपका झटपट हलवा

अब जब भी हलवा खाने का मन करे, तो झटपट बनाएं यह झटपट हलवा…

एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन, डिजर्ट
  • कितने लोगों के लिए : 2 – 4
  • समय : सिर्फ 20 मिनट
  • कैलोरी : 228
  • मील टाइप : वेज

आवश्यक सामग्री

    • डेढ़ कप फूल-फैट मिल्क
    • 2 बड़ा चम्मच चीनी
    • आधा बड़ा चम्मच दही
    • चुटकीभर केसर (भिगोया हुआ)
    • आधा छोटा चम्मच इलायची पाउडर
    • 2 बड़ा चम्मच क्रीम
    • 1 छोटा च्ममच बादाम
    • 1 छोटा चम्मच पिस्ता

सजावट के लिए

    • 1 छोटा चम्मच बारीक कटा हुआ बादाम
    • 1 छोटा चम्मच बारीक कटा हुआ पिस्ता

विधि

– सबसे पहले एक बर्तन में मिल्क, चीनी और दही डालकर इसका मिश्रण तैयार कर लें.
– तेज आंच में एक पैन गर्म करने के लिए रखें.
– पैन के गर्म होते ही इसमें तैयार मिश्रण को डालकर कड़छी से चलाते हुए 12 मिनट तक पकाएं.  
– तय समय के बाद आंच बंद कर दें और मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें.
– मिश्रण के ठंडे होते ही ब्लेंडर में डालकर इसका पेस्ट बना लें.
– पेस्ट को एक बाउल में निकालकर रखें और इसमें केसर का पानी, इलायची पाउडर, क्रीम, बादाम और पिस्ता अच्छे से मिक्स कर लें.
– अब इसे ठंडा करने के लिए फ्रिज में रख दें.
– झटपट हलवा तैयार है. बादाम और पिस्ते से गार्निश कर सर्व करें.

Related Articles

Back to top button