Uncategorized

2022 तक नक्सलवाद खत्म : रमन सिंह

रायपुर : मुख्यमंत्री रमन सिंह ने नक्सलवाद और आतंकवाद के मुद्दे पर दो टूक कहा कि 2022 तक हमे किसी भी कीमत पर प्रदेश को आतंकवाद और नक्सवाद से खत्म करना ही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2022 तक का छत्तीसगढ़ देश का तीसरा सबसे समृद्ध राज्य बने-ये उनकी सोच है और उसी की दिशा में वो लगातार काम कर रहे हैं। योजनाएं बना रहे हैं और उसका क्रियान्वयन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री रमन सिंह रायपुर में संकल्प से सिद्धि तक के कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। 2022 तक का छत्तीसगढ़ कैसा हो? मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस सवाल को लेकर अपनी सोच बतायी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी उम्र 65 साल जरूर हो गई है लेकिन अभी छत्तीसगढ़ सिर्फ 17 साल का है। मुझे इस बात की चिंता नहीं की अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ये चिंता करने का काम छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता का है। जो बेहतर काम करेगा, उसका बेहतर रिजल्ट आयेगा। मैं इस बात की बिल्कुल चिन्ता नहीं करता कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा, कौन नहीं बनेगा।

रमन सिंह ने कहा कि मुझे तो यकीन ही नहीं होता कि मेरा कार्यकाल 5000 दिन का हो गया है। ये इसलिए है क्योंकि जनता का प्यार बहुत मिलता है। रमन ने कहा कि मुझे लोग कहते हैं आपका कार्यकाल तो 2018 तक है आप 2022 की बात क्यों करते हैं? तो मैं बोलता हूं मेरा कार्यकाल तो 2018 तक है लेकिन छत्तीसगढ़ तो हमेशा रहेगा और मैं चाहता हूं कि छत्तीसगढ़ के लिए बनाई गई मेरी नीतियां और उसका क्रियान्वयन आगे भी होता रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2020 तक छत्तीसगढ़ का 20 हजार गांव भारत नेट से जुड़ जाएगा किसी भी गांव से वीडियो कांफ्रैंसिंग की जा सकेगी। रेल और सड़क सुविधाओं के विस्तार को लेकर भी मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ का रुख साफ किया। उन्होंने कहा कि 2022 तक प्रदेश में 40 हजार करोड़ की सड़कें बनकर तैयार हो जाएगी जिसमें से 25 हजार करोड़ की सड़कों का निर्माण कार्य अभी भी चल रहा है। वहीं 1300 किमी रेलवे लाइन का भी विस्तार किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button