स्पोर्ट्स

21 से होने वाले वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में ये है भारत की नई टीम

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 21 अक्टूबर (रविवार) को खेले जाने वाले पहले वनडे मैच के लिए बीसीसीआइ ने 12 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है। पहला वनडे मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा।

बीसीसीआई ने आज वेस्टइंडीज के खिलाफ गोवाहाटी में होने वाले पहले वनडे मैच के लिए भारत की 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। रविवार को होने वाले इस मैच में रिषभ पंत का वनडे डेब्यू करना लगभग तय हो गया है। पंत को टीम इंडिया में बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज जगह दी गई है। बोर्ड ने ये जानकारी एक ट्वीट कर दी। बीसीसीआइ ने 12 खिलाड़ियों के नाम का एलान किया है, लेकिन इनमें से 11 खिलाड़ी ही पहले एकदिवसीय मैच में खेलेंगे। साफ है कि 12 खिलाड़ियों में से एक को बाहर बैठना होगा और वो कौन सा एक प्लेयर होगा इसका फैसला मैच से पहले ही लिया जाएगा। विराट कोहली की कप्तानी में खेलने वाली इस 12 सदस्यीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका महेंद्र सिंह धोनी ही निभाएंगे। बल्लेबाजी क्रम में कोहली, धोनी और पंत के साथ हिट सलामी जोड़ी शिखर धवन-रोहित शर्मा और अंबाती रायडू शामिल हैं। गेंदबाजी अटैक की बात करें तो स्पिन का जिम्मा संभालने के लिए टीम में रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल हैं। वहीं तेज गेंदबाजी के लिए उमेश यादव, मोहम्मद शमी के साथ युवा खलील अहमद को जगह दी गई है। कैरेबियाई टीम के खिलाफ होने वाले पहले मैच के लिए जिन खिलाड़ियों को मौका मिला है।
गोवाहाटी वनडे से लिए टीम इंडिया के 12 खिलाड़ी: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायडू, रिषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद।

Related Articles

Back to top button