उत्तराखंडटॉप न्यूज़

25 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसके बाद लगभग 6 माह तक श्रद्धालु यहां दर्शन कर सकते हैं। प्रत्येक वर्ष यहां देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। बता दें कि पिछले वर्ष 1 लाख 29 हजार 900 यात्रियों ने हेमकुंड साहिब की यात्रा की थी। 25 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाटहेमकुंड गुरुद्वारा ऋषिकेश के स्थानीय अध्यक्ष एवं उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष चरण सिंह बिंद्रा के मुताबिक, 25 मई को दोपहर 12 बजे सिक्खों के प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा के कपाट खोल दिए जाएंगे। 

सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह की तपस्थली हेमकुंड साहिब के कपाट मई महीने के दौरान ही खुलते हैं। पिछले वर्ष 24 मई को कपाट खुले थे। यह तीर्थस्थल 6 महीनों तक बर्फ से ढका रहता है। गौरतलब है कि हेमकुंड साहिब चमोली जिले में स्थित है और यह सिखों का प्रसिद्ध तीर्थ स्थान माना जाता है। 

Related Articles

Back to top button