टॉप न्यूज़ब्रेकिंगमनोरंजनराष्ट्रीय

25 साल पहले मेरा भी हुआ था ‘शोषण’, दोषी को सजा मिलनी ही चाहिए : सैफ अली खान

नई दिल्ली : देश में चल रहे # मी टू अभियान पर पहली बार किसी टॉप स्टार ने अपने साथ हुई आपबीती का जिक्र किया है। एक्टर सैफ अली खान ने हाल ही में खुद के साथ हुए उत्पीड़न का खुलासा किया है। सैफ अली खान ने कहा है कि वह # मी टू कैंपेन के तहत यौन उत्पीड़न की अपनी कहानियों को शेयर करने वाली महिलाओं के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़े हैं, क्योंकि वह उन महिलाओं का दर्द बखूबी समझते हैं, जिससे वे गुजरी हैं। सालों पहले उनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। हालांकि, वो उत्पीड़न शारीरिक नहीं था। सैफ ने बताया कि उन्होंने 25 साल पहले उत्पीड़न का सामना किया था, लेकिन वह सेक्सुअल नहीं था। सैफ ने कहा, मेरे करियर में मेरा भी उत्पीड़न हुआ है। मुझे भी सताया गया था और मैं अब भी उस बात को लेकर गुस्से में हूं। उन्होंने आगे कहा, ज्यादातर लोग दूसरों के दर्द को नहीं समझते हैं। दूसरे लोगों के दर्द को समझना बहुत मुश्किल है। मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता हूं, क्योंकि मैं आज अहम नहीं हूं। यहां तक कि जब मैं सोचता हूं कि मेरे साथ क्या हुआ, तब मुझे गुस्सा आ जाता है। लेकिन आज, हमें महिलाओं का ध्यान रखना है। सैफ ने आगे कहा कि दोषी लोगों को सजा मिलनी ही चाहिए। भले ही उन्हें अपने किए का पछतावा हो। लेकिन वो सजा के हकदार हैं। गौरतलब है कि सैफ अली खान की 2014 में आई ‘हमशक्ल’ फिल्म में उनकी को-एक्ट्रेस बिपाशा बसु और ईशा गुप्ता ने डायरेक्टर साजिद खान के असभ्य व्यवहार के बारे में हाल ही में खुलासा किया। बिपाशा ने कहा था कि वह महिलाओं के प्रति साजिद के व्यवहार से नाराज थीं, जबकि ईशा ने खुलासा किया था कि उनसे उनकी बहस हुई थी।

Related Articles

Back to top button