व्यापार

26 मार्च को RBI की होगी अहम बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा संभव

देश की आर्थिक गतिविधियों को तेजी देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास 26 मार्च को  मुंबई में एक अहम बैठक करेंगे. इस बैठक के दौरान बैंकों द्वारा रेपो रेट कटौती का फायदा ग्राहकों को पहुंचाने को लेकर चर्चा होने की संभावना है. इस बैठक में उद्योग मंडलों और क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी होगी. गवर्नर ने बैठक के लिए व्यापार संगठनों और क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों के अलावा ऑल इंडिया बैंक डिपॉजिटर्स एसोसिएशन को भी बुलाया है.

न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि आरबीआई गवर्नर यह मुलाकात परामर्श प्रक्रिया को विस्तृत बनाने के लिए कर रहे हैं.  बता दें कि आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति  की 4 अप्रैल को अगले वित्त वर्ष की पहली बैठक करने वाली है. समिति की आगामी बैठक इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि उसके चंद दिन बाद 11 अप्रैल को आम चुनाव के पहले चरण का मतदान होने वाला है.

बीते साल दिसंबर में शक्तिकांत दास ने रिजर्व बैंक के गवर्नर का पद संभालने के बाद ही कहा था कि वह सरकार समेत सभी संबंधित पक्षों को साथ लेकर चलेंगे. वह पहले भी  उद्योग मंडलों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों, बैंक अधिकारियों, सरकारी प्रतिनिधियों और रेटिंग एजेंसियों से मुलाकात करते रहे हैं.

21 फरवरी को बैंकों के साथ की थी बैठक

इससे पहले रिजर्व बैंक के गवर्नर ने 21 फरवरी को प्राइवेट और पब्‍लिक सेक्‍टर के बैंक प्रमुखों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में उन्‍होंने नीतिगत ब्याज दर में कटौती के बाद बैंकों के कर्जों पर में कमी में देरी के कारणों पर चर्चा की. गौरतलब है कि आरबीआई के नीतिगत दरों में कटौती के बावजूद बैंक उस लाभ को आम लोगों तक पहुंचाने में पीछे रहे हैं, वे इसके लिए बड़े पैमाने पर एनपीए के लंबित होने और अन्य कारकों का हवाला देते रहे हैं.

Related Articles

Back to top button