BREAKING NEWSस्पोर्ट्स

27 रन बनाते ही रोहित तोड़ देंगे सचिन का सबसे बड़ा विश्व कप रिकॉर्ड

नई दिल्ली : वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहा है। ये मैच भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए बेहद खास है। वे इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और अब तक टूर्नामेंट के 8 मैचों में 647 रन बना चुके हैं। वे टूर्नामेंट में पांच शतक भी लगा चुके हैं, जिसमें तीन लगातार पिछले तीन मैचों में लगाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में रोहित अगर 27 रन बना लेते हैं तो वे किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। ये रिकॉर्ड फिलहाल सचिन के नाम है, जिन्होंने 2003 विश्व कप के 11 मैचों में 673 रन बनाए थे।

Related Articles

Back to top button