उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

यूपी-112 के 27 पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की इकाई यूपी-112 के 27 पुलिस कर्मियों ने लाॅक डाउन के दौरान संवेदनशीलता से कार्य करते हुए गंभीर रोगियों को रक्तदान कर उनके जीवन को बचाने का सराहनीय कार्य किया साथ ही उनके स्वस्थ रहने की कामना की। कोविड-19 की रोकथाम एवं जरुरतमंदो की मदद में पीआरवी 112 निरंतर कार्य कर रही है।

असीम अरुण अपर पुलिस महानिदेशक, यूपी-112 ने बताया कि रक्तदान करने वाले प्रदेश के 27 पुलिस कर्मियों जिनमें प्रतिसार निरीक्षक श्री अनुज कुमार, निरीक्षक विपिन कुमार त्रिवेदी, आरक्षी हरेन्द्र कुमार, हैप्पी फर्शबाल, संतोष कुमार सिंह, अमितनागर, संजय चैहान, चंद्रपाल सिंह, रामानुज दीक्षित, विवेक कुमार, कुलदीप कुमार, सचिन कुमार, लोकेश शर्मा, जगवीर सिंह, नितिन वर्मा, विवेक चैधरी, धीरज कुमार, कृष्ण कुमार सिंह, विपिन कुमार शुक्ला, नितिन वर्मा, गिरिराज सिंह, संदीप कुमार, अंकुर कुमार, ज्ञान चंद पाल, आलोक तिवारी, कम्प्यूटर ऑपरटेर विभोर मौर्य व होमगार्ड के जवान अमित कुमार शामिल है।

साथ ही कैंसर पीड़ित 5 वर्षीय बच्ची को रक्त दान करने वाले जागरूक नागरिक भानु प्रताप सिंह को भी इस मौके पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। वहीं अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने लॉक डाउन के दौरान गंभीर मरीजों को रक्तदान करने वाले पीआरवी-112 के 27 पुलिस कर्मियों के द्वारा किये गये सराहनीय कार्यो पर प्रसन्नता व्यक्त की।





Related Articles

Back to top button