International News - अन्तर्राष्ट्रीय

29 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने किया का स्पेन दौरा, वहां के शासक से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार देशों की अपनी छह दिवसीय यात्रा के दूसरे चरण में मंगलवार को स्पेन की राजधानी मैड्रिड पहुंचे. पीएम ने ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी साझा की.

ये भी पढ़ें : दिनांक – 31 मई, 2017, दिन – बुधवार ,जानें आज का राशिफल

उन्होंने लिखा, ‘यहां स्पेन के साथ हम द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को गति देने के साथ-साथ सांस्कृतिक रिश्तों को मजबूत करेंगे.’बता दें कि साल 1988 के बाद नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिसने स्पने का दौरा किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री मैड्रिड पहुंच गए. तीन दशक में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की स्पेन की पहली यात्रा है. स्पैन के विदेश मंत्री ने विशेष भाव से उनका स्वागत किया.’

ये भी पढ़ें : अभी-अभी : सोनिया गांधी ने खाया जहर, हॉस्पिटल में हुई मौत… मचा हडकंप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के उनके समकक्ष मारियानों रखोई उच्च प्रौद्योगिकी क्षेत्र सहित द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे. इस दौरान मोदी स्पेन के राजा फिलिप षष्ठम से भी मिलेंगे.

चार देशों की यात्रा के दौरान मोदी पहले जर्मनी गए थे. अब स्पेन के बाद वो रूस और फ्रांस भी जाएंगे. इस यात्रा का उद्देश्य इन देशों के साथ द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देना और भारत में और निवेश को आमंत्रित करना है.

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : मैच के दौरान खिलाड़ी की अचानक हुई मौत , क्रिकेट की दुनिया मे मचा हड़कंप


गोपाल बागले ने एक अन्य ट्वीट में कहा, भारत में निवेश के इच्छुक स्पेन के उद्योगपतियों के साथ मोदी गोलमेज वार्ता भी करेंगे. इस यात्रा से दोनों देशों के मौजूदा द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती मिलेगी.

Related Articles

Back to top button