National News - राष्ट्रीय

35 ए पर सुनवाई आज, गिलानी और मीरवायज नजरबंद

श्रीनगर : सुप्रीम कोर्ट में आर्टिक्ल 35 ए पर आज सुनवाई होने जा रही है। पूरे राज्य की नजरें इस पर टिकीं हैं।। राज्य में किसी प्रकार की अशांति न हो इसके लिए प्रशासन ने हुरिर्यत नेता मीरवायज और गिलानी को नजरबंद कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के तीन अलगाववादी नेताओं ने कोर्ट से अनुच्छेद 35ए को रद्द करने का फैसला किए जाने की स्थिति में घाटी के जनांदोलन की चेतावनी दी है। साथ ही, यह भी कहा कि राज्य सूची के विषय से छेड़छाड़ फलस्तीन जैसी स्थिति पैदा करेगा। यहां एक संयुक्त बयान में अलगाववादी नेताओं-सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और मोहम्मद यासिन मलिक ने लोगों से अनुरोध किया कि यदि कोर्ट राज्य के लोगों के हितों और आकांक्षा के खिलाफ कोई फैसला देता है, तो वे लोग एक जनांदोलन शुरू करें।

Related Articles

Back to top button