Business News - व्यापारअजब-गजबफीचर्ड

350 रुपये सस्ता हुआ सोना, फीकी पड़ी चांदी

नई दिल्ली : स्थानीय बाजार में मांग गिरने और विदेशी बाजारों में सुस्त रुख के चलते शुक्रवार को सोना 350 रुपये सस्ता होकर 31,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग घटने से चांदी भी 250 रुपये गिरकर 39,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 350 रुपये घटकर क्रमश: 31,800 रुपये और 31,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। सोने की आठ ग्राम वाली एक गिन्नी की कीमत भी 100 रुपये टूटकर 24,800 रुपये हो गई। चांदी सिक्कों के भाव में प्रति सैकड़ा 1,000 रुपये की गिरावट रही। इसका लिवाली दाम 74,000 रुपये और बिकवाली दाम 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा रहा, चांदी हाजिर 250 रुपये गिरकर 39,750 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई। जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 355 रुपये टूटकर 38,645 रुपये प्रति किलोग्राम रही।
सोने की कीमतों में गिरावट की मुख्य वजह हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग का गिरना है, साथ ही विदेशी बाजारों में रुख का नरम रहना है। न्यूयॉर्क में सोने का भाव 1.37 फीसदी गिरकर 1,334.30 डॉलर प्रति औंस रहा, चांदी का भाव 1.35 फीसदी गिरकर 16.43 डॉलर प्रति औंस रहा।

Related Articles

Back to top button