टेक्नोलॉजी

4,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Infinix S5 Pro पॉप-अप सेल्फी कैमरा

हॉन्ग-कॉन्ग की टेक कंपनी इनफिनिक्स ने लंबे समय से चर्चा में बने एस5 प्रो (Infinix S5 Pro) स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। यूजर्स को इस फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा, दमदार बैटरी और मिड रेंज वाला प्रोसेसर मिला है। इसके अलावा इस फोन में गेमिंग लवर्स के लिए दमदार डिस्प्ले भी दिया गया है। आपको बता दें कि कंपनी इससे पहले एस 5 लाइट और नोट 5 मिलान जैसे स्मार्टफोन बाजार में उतार चुकी है। तो आइए जानते हैं इनफिनिक्स एस 5 प्रो की कीमत और फीचर्स के बारे में…

Infinix S5 Pro की कीमत
कंपनी ने इनफिनिक्स एस 5 प्रो के चार जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी है। इस फोन की सेल 13 मार्च से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी। वहीं, यह फोन ग्राहकों के लिए फॉरेस्ट ग्रीन और वॉयलेट कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।

Infinix S5 Pro की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2220 पिक्सल है। साथ ही इस फोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो पी 35 एसओसी और चार जीबी रैम का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह फोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Infinix S5 Pro का कैमरा
इनफिनिक्स ने इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का लो-लाइट सेंसर मौजूद हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिला है।

Infinix S5 Pro की बैटरी
कंपनी ने कनेक्टिविटी के लिहाज से इस फोन में 4जी LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके साथ ही यूजर्स को इस डिवाइस में 4,000 एमएएच की बैटरी मिली है।

Related Articles

Back to top button