उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगलखनऊ

उप्र: 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,658 नए केस

  • राज्य में कोरोना के 43,654 सक्रिय मामले, अब तक 63,402 मरीज हुए स्वस्थ

लखनऊ: प्रदेश में बीते चौबीस घण्टों में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 4,658 नए मामले आए हैं। यह एक दिन में अब तक के सर्वाधिक संक्रमण के मामले हैं। राज्य में अब प्रतिदिन कोरोना के नए मरीजों की संख्या 04 हजार पार करती जा रही है। इससे स्वास्थ्य महकमे के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 75 जनपदों में 43,654 हो गई है। अब तक 63,402 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद घर भेजे जा चुके हैं। वहीं 1,918 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है।

अब तक 27.97 लाख कोरोना नमूनों की हो चुकी है जांच

राज्य के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि राज्य की विभिन्न प्रयोगशालाओं में बुधवार को कुल 87,348 कोरोना नमूनों की जांच की गई। इनमें 59,846 एंटीजन टेस्ट और अन्य आरटीपीसीआर तथा ट्रूनैट के माध्यम से किए गए। इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल जांच का आंकड़ा 27 लाख पार कर गया है और 27,97,687 कोरोना नमूनों की जांच हो चुकी है।

14,206 लोग होम आइसोलेशन में करा रहे इलाज

प्रदेश में अब तक 20,103 लोग होम आइसोलेशन यानि घर पर रहकर इलाज की सुविधा का लाभ उठा चुके हैं। इनमें से 5,897 लोगों का होम आइसोलेशन का वक्ता पूरा हो चुका है। इसलिए उन्हें डिस्चार्ज घोषित कर दिया गया है। वहीं वर्तमान में 14,206 लोग होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। वहीं 1,282 लोग निजी अस्पतालों, 178 मरीज एल-1 प्लस की सेमिपेड फैसिलिटी और शेष राज्य सरकार की एल-1, एल-2 व एल-3 की व्यवस्था के तहत विभिन्न सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं।

2,054 पूल के जरिए 11,065 नमूनों की हुई जांच

प्रदेश सरकार के मुताबिक बुधवार को 2,054 पूल के जरिए 11,065 नमूनों की जांच की गई। इनमें 1,895 पूल के जरिए प्रति पूल पांच-पांच नमूनों की जांच की गई, जिसमें 320 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं 159 पूल के जरिए प्रति पूल दस-दस नमूनों की जांच की गई, जिसमें 31 पूल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

7.95 करोड़ लोगों के बीच पहुंची स्वास्थ्य टीमें

स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुंचकर सर्वेश्रण कर रही हैं। अभी तक 46,504 इलाकों में 2,21,673 टीमों ने 1,57,94,134 करोड़ घरों का सर्वेक्षण किया है। इसके तहत 7,95,68,776 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई है।

प्रदेश में 61,350 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित

प्रदेश में कुल 61,350 ‘कोविड हेल्प डेस्क’ की स्थापना की जा चुकी है। इनमें ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर उपलब्ध हैं। इन सभी इकाइयों में सैनिटाइजर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। इन कोविड हेल्प डेस्क के जरिए 3,12,972 लक्षणात्मक लोगों की पहचान की गई। इनके सैम्पल लेकर जांच कराई गई।

Related Articles

Back to top button