Crime News - अपराधउत्तर प्रदेश

नॉएडा में चोरी के शक में कर दी दोस्त की हत्या

सलारपुर नाले के पास 8 जनवरी को मिली अधजली लाश के मामले का खुलासा हो गया है। सेक्टर-113 की सलारपुर कॉलोनी में 5 हजार रुपये चोरी करने के शक में दो युवकों ने अपने दोस्त की ताबड़तोड़ चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद पहचान मिटाने के लिए उसका शव जला दिया गया। करीब डेढ़ महीने बाद फेज-2 थाना पुलिस ने मृतक के रूममेट के बयान और उसकी मोबाइल सिम से मिले सुराग के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।5 हजार रुपये चोरी के शक में कर दी दोस्त की हत्या

एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 8 जनवरी को सलारपुर नाले के पास एक शख्स की अधजली लाश मिली थी। उसका चेहरा बुरी तरह जल गया था। जेब से भी कोई सुराग नहीं मिलने से उसकी पहचान नहीं पाई। आसपास के थानों से किसी युवक की गुमशुदगी की जानकारी ली गई लेकिन लाश की पहचान नहीं हो पाई। घटना के करीब 20 दिन बाद पुलिस ने सलारपुर कॉलोनी से शीलू नाम के युवक को ड्रग्स की तस्करी के आरोप में पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि उसके तीन दोस्त अलीगढ़ का राजू, सलारपुर का निशांत और कुलेसरा का अरुण हैं। पिछले 20 दिनों से राजू और अरुण दिख नहीं रहे हैं। इसके बाद अरुण को पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने कॉलोनी के अनिल और दीपक पर शक जताया। 

5 हजार रुपये और मोबाइल चोरी के शक में दो दोस्तों ने ही की थी हत्या 
अनिल और दीपक ने खुद को निर्दोष बताते हुए राजू को गायब करने में अरुण का हाथ होने का अंदेशा जताया। इसके बाद फिर से अरुण को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गया। उसने बताया कि वह और निशांत राजू के पड़ोस में ही कमरा लेकर रहते थे। एक दिन निशांत के कमरे से 5 हजार रुपये और मोबाइल फोन चोरी हो गया। चोरी का शक निशांत ने राजू पर जताया। इसके बाद 8 जनवरी को दोनों ने शराब पीने के बहाने राजू को सलारपुर नाले पर बुलाया और चाकू और ईंट मार-मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद पहचान मिटाने के लिए शव जला दिया गया। 

रूम मेट की मोबाइल सिम से हुई पहचान 
कथित हत्यारे गिरफ्त में आने के बाद पुलिस ने राजू के परिजनों को सूचना देने के लिए अलीगढ़ संपर्क किया तो वहां से इस नाम से किसी युवक के लापता होने की जानकारी से इनकार कर दिया गया। इसी बीच ड्रग्स केस में पकड़े गए शीलू ने दोबारा पूछताछ में पता चला कि करीब 7 महीने पहले उसने राजू के आधार कार्ड पर अपने मोबाइल फोन में सिम डलवाई थी। इस सूचना के बाद आधार कार्ड की जानकारी निकलवाई गई तो पता चला कि मृतक राजू फरुखाबाद का रहने वाला था। इस सूचना के बाद परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया। उन्होंने मृतक के फोटो के आधार पर उसकी पहचान कर ली। 

Related Articles

Back to top button