ऑटोमोबाइल

6 अक्टूबर को Bajaj का नया स्कूटर ‘Chetak Chic’ होगा लॉन्च, जानिए इसकी कीमत

बजाज ऑटो अपने नए स्कूटर को लेकर काफी चर्चा में है। दिल्ली में 16 अक्टूबर को एक इवेंट के दौरान इसे लॉन्च किया जायेगा। इस समारोह में दो खास मेहमान, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी और नीती योग के सीईओ अमिताभ कांत भी शामिल होंगे। बजाज ऑटो के लिए यह स्कूटर इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि यह कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। वैसे कंपनी ने अभी तक इस स्कूटर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

Chetak Chic होगा नाम !
मीडिया रिपोर्ट्स की के मुताबिक बजाज का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर अर्बनाइट”(Urbanite) ब्रांड के अन्तर्गत लॉन्च किया जाएगा। और इसका नाम ‘Chetak Chic’ होगा और इस नाम को कंपनी ने रजिस्टर्ड करवाया है।

कैसा होगा डिजाइन ?
सोर्स और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बजाज का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर कई आधुनिक सुविधाओं के साथ आएगा। लॉन्च से पहले इसकी कई तस्वीरें भी सोशल प्लेटफार्म पर लीक हो चुकी हैं। इसका डिजाइन कंपनी के पुराने स्कूटर जैसा हो सकता है जो रेट्रो लुक वाले स्कूटर्स की याद दिलाएगा। लीक हुई फोटो के मुताबिक इसमें चौड़े फ्रंट ऐप्रन, कर्व साइड पैनल और बड़े रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इसमें अलॉय व्हील, फ्रंट व रियर डिस्क ब्रेक और एलईडी हेडलैम्प और टेल लैम्प्स देखने को मिल सकते हैं।

फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो ऐसी सम्भावना है कि नए मॉडल में इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) मिलेगा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और बैटरी रेंज जैसे फीचर्स उपयोगी साबित होंगे।

कीमत
बजाज ऑटो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई फेज में उपलब्ध कराएगी। पहले फेज में कंपनी इसे अपने होम टाउन पुणे और बैंगलोर में उपलब्ध कराएगी उसके बाद देश के अन्य शहरों तक यह स्कूटर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जायेगा। जानकारों का मानना है कि इस स्कूटर की कीमत एक लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

चेतक का प्रोडक्शन 2006 में हुआ था बंद
बजाज ऑटो ने चेतक (Chetak) का प्रोडक्शन 2006 में बंद कर दिया था। बजाज का फोकस स्कूटर की बजाए बाइक्स बनाने पर शिफ्ट हो गया। लेकिन अब बाजार में स्कूटर बाइक से ज्यादा लोकप्रिय है। माना जा रहा है कि नए चेतक में पुराने चेतक की झलक नजर आ सकती है लेकिन इसे आज के जमाने के हिसाब से डिजाइन भी किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button