अद्धयात्मजीवनशैली

6 से 12 जुलाई तक रहेंगे सिर्फ 4 व्रत

ज्योतिष : जुलाई माह के दूसरे सप्ताह की शुरुआत सावन सोमवार से हो रही है। हफ्ते के पहले ही दिन से सावन भी शुरू हो रहा है। इन 7 दिनों में मंगला गौरी, संकष्टी चतुर्थी, मौना पंचमी और शीतला सप्तमी जैसे व्रत आएंगे। इनके अलावा कोई बड़ा त्योहार या पर्व नहीं रहेगा। इस सप्ताह 2 महत्वपूर्ण दिन रहेंगे। इनमें डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती और एक विश्व जनसंख्या दिवस है।

ज्योतिषीय नजरिये से देखा जाए तो इस हफ्ते के पहले ही दिन सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन होगा। सूर्य पुनर्वसु नक्षत्र में आ जाएगा। देवशयन और कृष्णपक्ष होने के कारण इस हफ्ते शुभ मुहूर्त भी नहीं हैं।

6 जुलाई, सोमवार – श्रावण कृष्णपक्ष, प्रतिपदा
7 जुलाई, मंगलवार – श्रावण कृष्णपक्ष, द्वितिया, मंगला गौरी व्रत
8 जुलाई, बुधवार – श्रावण कृष्णपक्ष, तृतीया, संकष्टी चतुर्थी व्रत
9 जुलाई, गुरुवार – श्रावण कृष्णपक्ष, चतुर्थी
10 जुलाई, शुक्रवार – श्रावण कृष्णपक्ष, पंचमी, मौना पंचमी
11 जुलाई, शनिवार – श्रावण कृष्णपक्ष, षष्ठी
12 जुलाई, रविवार – श्रावण कृष्णपक्ष, सप्तमी, शीतला पूजा

Related Articles

Back to top button