फीचर्ड

सूफी मजीदुल हसन शाह का 6वाँ उर्स व सूफी संत सम्मेलन 4 से 8 मार्च तक 

मुंबई: “आपके जल्वे मे खुदा खुद नजर आता है, बरसते नूर मे हैदर भी नजर आता है. चीरागे मारफत जलता है तेरे अस्ताने में, करम का समन्दर तेरा दर नजर आता है” 

मानवता के लिए कार्य करनेवाले हजरत ख्वाजा सूफी मजीदुल हसन शाह का 6वाँ उर्स आगामी 4 मार्च से 8 मार्च तक एंटोप हिल मुम्बई में होगा. इस उर्स में सूफी संतों का सम्मेलन तथा मुशायरा औऱ महफिले समा का भी आयोजन होगा जिसमे  देश भर के सूफी संत शिरकत करेंगे. इस दौरान सज्जाद नशीन व मुतवल्ली सूफी फैजुल हसन शाह मजीदी के जेरे सरपरस्ती में उर्स के तमाम कार्यक्रम होंगे.

पांच दिन होने वाले इस कार्यक्रम में परचम कुशाई, मिलाद शरीफ व मुशायरा, सरकारी चादरपोशी, कुल शरीफ, रंगे महफिल, गुस्ल शरीफ व तकसीमें लंगर होगा जिसमे हिस्सा लेने देश के कोने कोने से सूफी हाजरात आ रहे हैं. इसमें सूफी खालिद मजीदी बरौदा, सूफी इस्माईल शाह कर्नाटक, सूफी मकबूल अहमदनगर, सूफी हुसैन शाह रत्नागिरी, सूफी युसूफ शाह गोरखपूर, सूफी यासीन शाह नेपाल, सूफी शब्बीर शाह गाजीपूर, सूफी साहब आलम वाराणसी, सूफी सय्यद सुरूर चिश्ती माजीदी अजमेर, सूफी मुर्तुजा हुसैन देवरिया, सूफी सज्जा शाह कोलकत्ता, सूफी मुस्तकीम शाह, संत कबीर नगर, सूफी अजीजुर्रहमान लखनऊ, सूफी सईद मजीदी उज्जैन, सूफी शफीक मजीदी इन्दौर और देश के तमाम प्रदेशों से सूफी हजरत आ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button