टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

8 दिन से लापता AN-32 का मलबा मिलने के बाद आज 13 लोगों का पता लगाने पहुंचेगा बचाव दल…

भारतीय वायु सेना ने आठ दिनों तक चले तलाशी अभियान के बाद मंगलवार को एएन-32 विमान का मलबा ढूंढ लिया। ये मलबा अरुणाचल प्रदेश के लीपो के उत्तरी क्षेत्र में मिला है। जो कि घने जंगलों वाला इलाका है। दुर्गम पहाड़ी इलाके में मिले विमान के मलबे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें मलबा बिखरा हुआ दिख रहा है, आसपास के पेड़ जले हुए दिख रहे हैं। आशंका है कि विमान के क्रेश होने के बाद इन पेड़ों में आग लगी होगी। ये जगह चीनी सीमा के बेहद नजदीक है। भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता विंग कमांडर रत्नाकर सिंह का कहना है कि वायु सेना, थल सेना और नागरिक प्रशासन की टीम हेलीकॉप्टर से बुधवार को घटनास्थल पर पहुंचेगी ताकि जीवित बचे लोगों और अन्य चीजों की तलाश की जा सके। विमान का मलबा जिस स्थान पर मिला है वह अरुणाचल प्रदेश में एएन-32 के उड़ान मार्ग से करीब 15-20 किलोमीटर उत्तर की ओर है।

खराब मौसम के कारण दो दिन से हवाई तलाशी अभियान में परेशानी आ रही थी, लेकिन सोमवार को फिर से इसे शुरू कर दिया गया था। इससे पहले शनिवार को वायुसेना ने विमान का सुराग देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।

विमान का मलबा मिलने पर सिंह ने बताया था कि मलबा टाटो के उत्तर पूर्व में करीब 12 हजार फीट की ऊंचाई पर मिला है। लापता हुए विमान की तलाश में भारतीय वायु सेना के एनआई-17 हेलिकॉप्टर को लगाया गया था। सिंह के अनुसार अब विमान में सवार लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

बता दें टाटो बीते दिसंबर में बनाए गए शी योमी जिले का मुख्यालय है। जो कि उत्तर में चीन से सटा हुआ है और अरुणाचल प्रदेश के सबसे सुदूर इलाकों में स्थित है। राज्य के अधिकारियों का कहना है कि मलबे वाली जगह के बारे में अभी ठीक से पता नहीं चल पा रहा है कि ये शी योमी में आती है या फिर पड़ोस के सियांग में।

गौरतलब है कि सेना के एएन-32 विमान ने असम के जोरहाट बेस से तीन जून को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे उड़ान भरी थी। जिसके बाद ये लापता हो गया। इसमें 13 लोग सवार थे। एएन-32 विमान का अरुणाचल प्रदेश से जमीनी स्त्रोतों से अंतिम संपर्क तीन जून को दोपहर एक बजे हुआ था। विमान की तलाश में वायु सेना, सेना, जिला और स्थानीय प्रशासन सघन तलाशी अभियान चला रहे थे।

हेलीकॉप्टर और सी-130जे विमान दिन में खोजी अभियान चला रहे थे, जबकि यूएवी व सी-130जे विमान रात में अभियान जारी रख रहे थे। सेना, आईटीबीपी, राज्य पुलिस और स्थानीय लोग लगातार जमीन पर इसकी तलाश कर रहे थे।

नई दिल्ली में सूत्रों ने बताया कि विमान का मलबा मिलने और घटनास्थल को देखने से ऐसा लग रहा है कि ये पहाड़ों पर क्रैश हुआ है। लेकिन सारी जानकारी जांच पूरी होने के बाद ही मिल पाएगी। ये जांच विमान का ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद ही पूरी हो पाएगी।

Related Articles

Back to top button