अजब-गजब

85 साल बाद दुधवा पार्क में द‍िखा दुर्लभ प्रजात‍ि का ये खूबसूरत सांप

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल में करीब 85 साल बाद एक दुर्लभ प्रजाति के ‘रेड कोरल खुखरी’ सांप देखा गया है. दुधवा पार्क प्रशासन के कर्मचारी अपनी नियमित कॉम्बिंग में लगे हुए थे तभी जंगल से निकल रहे रेलवे ट्रैक के किनारे उन्हें एक दुर्लभ प्रजाति का लाल रंग का ‘रेड कोरल खुखरी’ सांप दिखाई पड़ा.

दुधवा के जंगल में दुर्लभ प्रजाति के सांप दिखने की तस्वीर गश्त में लगे दुधवा पार्क कि कर्मचारियों ने खींच ली जिसके बाद उसका कई वन्यजीव प्रेमियों से उसका मिलान कराया गया.

दुधवा टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर का कहना है कि करीब 85 साल बाद यह दुर्लभ सांप दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल में देखने को मिला है. 1936 में इस सांप को देखे जाने के बाद 2012 में दोबारा दिखाई दिया था लेकिन कोई तस्वीर सामने नहीं आई थी.

20 फरवरी 2019 को दोपहर टाइगर रिजर्व के जंगल में रेलवे लाइन के किनारे कॉम्बेट टीम ने देखा तो उसकी तस्वीर भी उतार ली थी. दुधवा टाइगर रिजर्व में 85 साल बाद यह दुर्लभ सांप का देखा जाना शुभ संकेत है. दुधवा टाइगर रिजर्व में 85 साल बाद देखे गए दुर्लभ प्रजाति के रेड कोरल खुखरी सांप का अंग्रेजी नाम ओलिगोडॉन खीरीएनसिस है.

अपने रंग के कारण ये सांप सुंदरता में बेम‍िसाल है. इस सांप में जहर नहीं होता. मूंगे की तरह द‍िखने वाले रंग की वजह से इसे रेड कोरल और और गोरखा रेज‍िमेंट में इस्तेमाल की जाने वाली खुखरी की तरह दांतों की बनावट के कारण इसे ‘रेड कोरल खुखरी’ सांप कहते हैं.

Related Articles

Back to top button