व्यापार

लगातार 9 दिन बाद बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, निफ्टी 10,735 के स्‍तर पर

बीते 9 कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद बुधवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 403.65 अंक बढ़त के साथ 35,756 के स्‍तर पर आ गया जबकि निफ्टी 131 अंक की तेजी के साथ 10,735 पर बंद हुआ. इसी के साथ 9 दिनों की गिरावट पर ब्रेक लग गया है. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,797.11 के ऊपरी स्तर और 35,469.49 के निचले स्तर को छुआ. वहीं निफ्टी ने 10,752.70 के ऊपरी और 10,646.40 के निचले स्तर को टच किया.  

इन शेयरों में रही तेजी

सबसे ज्‍यादा तेजी वेदांता के शेयर में रही. इसका शेयर प्राइस करीब 5 फीसदी की बढ़त पर रहा. इसके अलावा टाटा स्‍टील, ओएनजीसी, एनटीपीसी, यस बैंक, इन्‍फोसिस, सन फार्मा, भारती एयरटेल, एसबीआईएन और बजाज फाइनेंस के शेयर में तेजी रही. वहीं इंडस्‍इंड बैंक, बजाज ऑटो, एचयूएल और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.बीएसई का मिडकैप सूचकांक 125.78 अंकों की तेजी के साथ 13,992.24 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 110.66 अंकों की तेजी के साथ 13,272.40 पर बंद हुआ.

यह है बढ़त की वजह

कारोबारियों के मुताबिक, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की मजबूत लिवाली से निवेशकों का रुख बाजार को लेकर सकारात्मक है.वहीं अमेरिका और चीन के बीच व्यापार मोर्चे पर जारी विवाद के समाधान की उम्मीद है. इस वजह से भी एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख देखने को मिला है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि व्यापार समझौते पर चीन के साथ बातचीत काफी अच्छी चल रही है.

रुपये का हाल

रुपये की बात करें तो यह बुधवार को शुरुआती कारोबार में 3 पैसे चढ़कर 71.31 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया.  अहम बात ये है कि कच्‍चे तेल की कीमतों में मजबूती और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बावजूद यह बढ़त दर्ज की गई है. बता दें कि रुपया सोमवार को 71.34 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. वहीं छत्रपति शिवाजी जयंती के मौके पर मंगलवार को मुद्रा बाजार बंद रहा.

Related Articles

Back to top button