ज्ञान भंडार

सीडीआरआई और अदम्य हर्बल केयर में चयापचय संबंधी विकारों के लिए हर्बल फॉर्मूलेशन के विकास हेतु समझौता 

लखनऊ: सीएसआईआर-सीडीआरआई, लखनऊ और अदम्य हर्बल केयर प्रा. लिमिटेड,जो हर्बल उत्पादों के नवाचार, निर्माण और विपणन में संलग्न एक स्टार्ट-अप कंपनी है, ने चयापचय संबंधी विकारों और उनसे संबंधित जटिलताओं के निराकरण मे उपयोगी संभावित हर्बल फॉर्मूलेशन के विकास के लिए कोलेबोरेटिव (सहयोगात्मक) अनुसंधान समझौते पर दस्तखत किए।
इस अवसर पर निदेशक सीएसआईआर-सीडीआरआई, प्रोफेसर तपस कुमार कुंडू ने कहा कि हमारा संस्थान शोधकर्ताओं को उनके स्टार्ट-अप के माध्यम से अपनी प्रौद्योगिकी को बाजार तक लाने के लिए हर-संभव मदद कर प्रोत्साहित करने के लिए तैयार है। यह संस्थान,नए उद्यमियों के साथ मिलकर उनके नए आइडियाज़ (विचारों) के व्यावसायीकरण की क्षमता बढ़ाने के लिए साथ मिलकर काम करने का वातावरण उपलब्ध कराता है।
अदम्य हर्बल केयर प्राइवेट लिमिटेड के डॉ. महेश वर्मा ने कहा कि चयापचय संबंधी विकारों के लिए हर्बल फॉर्मूलेशन के विकास हेतु पूर्व में सीडीआरआई के डॉ अखिलेश ताम्रकार की टीम के साथ मिल कर प्रयोगशाला जंतुओं पर किए गए उनके प्रारंभिक कार्य बहुत उत्साहवर्धक एवं आशाजनक रहे,  अब वह व्यापक दृष्टिकोण एवं उन्नत तकनीक के माध्यम से अपनी इस हर्बल फॉर्मूलेशन की अवधारणा को सीएसआईआर-सीडीआरआई के उन्नत प्रौद्योगिकी प्लेटफार्मों के माध्यम से कोलेबोरेटिव रिसर्च (सहयोगी अनुसंधान) मोड द्वाराआगे सत्यापित एवं प्रमाणित कर स्थापित तथा मान्य कराना चाहते हैं,जो इस हर्बल फॉर्मूलेशन के शीघ्र बाजार में उपलब्ध करवाने में मददगार होगा।

Related Articles

Back to top button