BREAKING NEWSLucknow News लखनऊPolitical News - राजनीतिState News- राज्यTOP NEWSउत्तर प्रदेशउत्तराखंडफीचर्ड

अखिलेश का सरकार पर हमला, कहा अपराध और बेरोजगारी में यूपी नंबर वन

लखनऊ, 6 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक बार फिर योगी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने अलादीन के चिराग से यूपी को हर मामले में नंबर एक बना दिया है। सत्ता संरक्षित अपराधों में नंबर एक, रोजगार विनाश में नंबर एक, कोरोना की धीमी जांच में नंबर एक, किसानों की बदहाली में नंबर एक, बीमार स्वास्थ्य सेवाओं में नंबर एक, गड्ढा युक्त सड़कों में नंबर एक, जातिगत भेदभाव में नंबर एक, खराब शिक्षा में नंबर एक और अन्याय में भी उत्तर प्रदेश अब नंबर एक है।

बीजेपी सरकार में किसान सबसे ज्यादा परेशान-अखिलेश

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि बीजेपी सरकार में किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं। किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ नहीं मिल रहा है, वे बीमा कंपनी के छलावे के शिकार हैं। खड़ी फसल को अन्ना पशु बर्बाद कर रहे हैं। बिजली कटौती से खेतों में बुवाई के काम में बाधा पड़ रही है, जबकि बाजार में बिचौलियों की वजह से सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। सपा अध्यक्ष ने कहा कि देश में पहले से ही बेकारी चल रही है। कोरोना काल में इसमें और ज्यादा वृद्धि हुई।

श्रमिक अब भी अंधेरे में भटक रहे-अखिलेश

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि श्रमिक अब भी अंधेरे में भटक रहे हैं, उस पर कुवैत में अप्रवासी कोटा विधेयक आने के बाद आठ लाख भारतीय बेकार होंगे। वे वापस आ सकते हैं। ऐसे में देश के अंदर इनके लिए रोजगार ढूंढना आसान नहीं होगा। अखिलेश ने कहा कि भाजपा विधायकों और सांसदों ने प्रदेश में कानून की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। निर्दोषों पर जुल्म ज्यादती और उन्हें झूठे केसों में फंसाया जा रहा है। आठ पुलिस कर्मियों की मौत का जिम्मेदार अपराधी भी पकड़ के बाहर है।

Related Articles

Back to top button