BREAKING NEWSLucknow News लखनऊPolitical News - राजनीतिState News- राज्यTOP NEWSउत्तर प्रदेशफीचर्ड

बच्चे की मदद को अखिलेश ने बढ़ाया हाथ

लखनऊ: कुछ समय पहले कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में ट्रॉली बैग पर मासूम बेटे को लिटाकर उसे खींचते हुए पैदल चलने वाली मां की तस्वीर वायरल होने के बाद अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उसे बच्चे की आर्थिक मदद करने की बात कही है।

शुक्रवार को सुबह अखिलेश यादव ने वीडियो अपलोड करते हुए ट्वीट किया कि जिस मासूम को इतनी कम उम्र में ही इतनी भयावह परिस्थितियों से गुजरना पड़ा है, उसके जीवन में कुछ सकारात्मक घट सके। इस आशा के साथ हम इस बच्चे के माता-पिता तक एक लाख रुपये की आर्थिक मदद पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि, जो जनता ‘सत्ता’ का दिया दुख झेल रही है, वो जानती है कि ये बचपन का खेल नहीं है।

आपको बता दें कि यह मामला आगरा के एमजी रोड का है। विगत 13 मई को पंजाब से पैदल आया प्रवासी श्रमिकों का दल यहां से गुजरा था। इसमें शामिल एक महिला अपने मासूम बेटे को ट्रॉली बैग पर लिटाकर उसे रस्सी से खींचते हुए ले जा रही थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। मामले का राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है।

Related Articles

Back to top button