Lucknow News लखनऊस्पोर्ट्स

अखिल भारतीय विद्युत परिषद लाॅन टेनिस प्रतियोगिता 25 से

लखनऊ। देश की विभिन्न विभिन्न विद्युत परिषदों एवं इकाईयों की लगभग 12 से 14 टीमें आगामी 25 से 28 सितम्बर तक होने वाली 43वीं अखिल भारतीय विद्युत परिषद लाॅन टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह जानकारी देते हुए प्रतियोगिता समिति के अध्यक्ष एके पुरवार (निदेशक, का.प्र. व प्रशासन, यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड), निदेशक गायत्री रस्तोगी, अपर सचिव-तृतीय, यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड तथा आयोजन सचिव इमरानुल हक (क्रीड़ अधिकारी, मुख्यालय) ने बताया कि यूपी पावर सेक्टर के तत्वावधान में यह प्रतियोगिता अवध जिमखाना क्लब, कैसरबाग के ग्रास कोर्ट पर होगी।
प्रतियोगिता का उद्घाटन 25 सितम्बर को सुबह 10 बजे मुख्य अतिथि श्रीमती अपर्णा यू (प्रबंध निदेशक, यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड) तथा विशिष्ट अतिथि संजय गोयल (प्रबंध निदेशक, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) एवं एके गुप्ता (अधिशाषी निदेशक, वित, यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड) होंगे।
वहीं 28 सितम्बर को दोपहर 3 बजे होने वाले समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि आलोक कुमार (प्रमुख सचिव ऊर्जा  व अध्यक्ष, यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड) तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती अपर्णा यू (प्रबंध निदेशक, यूपी पावर कारपोरेशन लिमिटेड), डा.सेंथिल पांडियन सी (प्रबंध निदेशक, यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड) एवं सुधीय आर्य (निदेशक, वित, यूपी पावर कारपोरेशनल लिमिटेड) मौजूद होंगे।
प्रतिभागी टीमेंः-पंजाब पावर कारपोरेशन लिमिटेड, छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी, कर्नाटक पावर कारपोरेशन लिमिटेड, कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशनल लिमिटेड, आंध्र प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी कारपोरेशन, केरल राज्य विद्युत परिषद, तेलंगाना ट्रान्सको, तमिलनाडु जेरनेशन कारपोरेशन लिमिटेड, गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड, राजस्थान राज्य विद्युत निगम लिमिटेड, आंध्र प्रदेश ट्रांसको, यूपी पावर सेक्टर।
प्रतियोगिता के लिए चयनित यूपी टीमः-देव आशीष तिलक (कप्तान), एके सिंह, आशीष सिन्हा, आलोक भटनागर, टीम मैनेजरः एचआर सिंह।

Related Articles

Back to top button