ज्ञान भंडार

अखिल भारतीय सब जूनियर बालक हाॅकी टूर्नामेंट चार फरवरी से

लखनऊ। नवाबों के शहर में आगामी चार फरवरी से नौनिहाल हाॅकी खिलाड़ियों का धमाल देखने का मौका मिलेगा। मौका होगा केडी सिंह बाबू सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित 31वीं अखिल भारतीय केएल गर्ग-केडी सिंह बाबू सब जूनियर बालक (अंडर-14) प्राइजमनी हाॅकी टूर्नामेंट भाग लेगी।
31वीं अभा केएल गर्ग-केडी सिंह बाबू सब जूनियर बालक (अंडर-14) प्राइजमनी हाॅकी टूर्नामेंट  
इस टूर्नामेंट के मुकाबले चार से नौ फरवरी तक पद्मश्री मो.शाहिद सिंथेटिक हाॅकी स्टेडियम पर खेले जाएंगे। आज एक प्रेस वार्ता में सोसायटी के सचिव सुजीत कुमार व आयोजन सचिव इमरानुल हक ने बताया कि हाॅकी इंडिया से मान्यता प्राप्त इस टूर्नामेंट  में कुल 18 टीमें खेलेंगी।
नाकआउट आधार पर होगा टूर्नामेंट, 18 टीमें लेंगी हिस्सा  
इस साल टूर्नामेंट नाकआउट आधार पर होगा जिसमें पिछली विजेता यूपी व उपविजेता नीलगिरि  तमिलनाडु को सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश दिया गया है। टूर्नामेंट में 4 से 6 फरवरी तक नाकआउट मुकाबले होंगे। सात फरवरी को क्वार्टर फाइनल, आठ फरवरी को सेमीफाइनल व नौ फरवरी को फाइनल मुकाबला होगा।
टूर्नामेंट का उद्घाटन चार फरवरी को दोपहर 2ः30 बजे होने वाले उद्घाटन समारोह में इंटरनेशनल हाॅकी प्लेयर रजनीश मिश्रा करेंगे।

प्रतिभागी टीमेंः-

यूपी,  राजस्थान, तमिलनाडु, चीमा अकादमी पंजाब, नागालैंड, फ्लिकर ब्रदर्स हाॅकी अकादमी हरियाणा, शाहाबाद हरियाणा, बिहार, साउदर्न हाॅकी अकादमी तमिलनाडु, आसाम, चंडीगढ़ रायल हाॅकी अकादमी, नीलगिरि हाॅकी अकादमी तमिलनाडु, यमुनानगर हरियाणा, एलएएसए कोलिपट्टी तमिलनाडु, करनाल हरियाणा, यूपी ब्लू.

Related Articles

Back to top button