लखनऊस्पोर्ट्स

अमन और  दिव्यांश ने दिग्गजों को छकाया

लखनऊ: बीएसएनवीपीजी कॉलेज द्वारा आयोजित तीसरी आर. के. शुक्ला स्मारक इंटर कालेजिएट चेस चैंपियनशिप के चौथे दौर में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले. इसमें अमन अग्रवाल ने टॉप सीड आरिफ अली को काले मोहरों से खेलते हुए बाजी ड्रा करने पर मजबूर कर दिया. अंडर-11 खिलाड़ी दिव्यांश पाण्डेय ने चौथी वरीयता प्राप्त रवि शंकर को पराजित कर सनसनी मचा दी.

आरके शुक्ला स्मारक इंटर कालेजिएट चेस चैंपियनशिप

टेबल नंबर 4 पर प्रतियोगिता के सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी 86 वर्षीय यूवी रस्तोगी ने अपने से उच्च वरीय खिलाड़ी मनब भट्टाचार्य के डिफेंस को तोड़कर मात दी. वही पवन बाथम ने समीर, केके खरे ने प्रेम सिंह मेहता, शनि कुमार सोनी ने अर्जुन सिंह व आर्यन पाण्डेय ने रोहन पाण्डेय को पराजित किया.चौथे दौर के बाद पवन बाथम, केके खरे, शनि कुमार सोनी, दिव्यांश पाण्डेय और यूवी रस्तोगी सभी 4-4 अंको के साथ सयुक्त बढ़त बनाये हुए है. वही आरिफ अली, अमन अग्रवाल, आर्यन पाण्डेय, अनुभव सिंह व मोहित सिंह 3.5-3-5 अंको के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है.

Related Articles

Back to top button