व्यापार

Aprilia लाएगी 150सीसी की बाइक, कीमत भी होगी बेहद कम

इटैलियन बाइक कंपनी Aprilia 125 सीसी से 150 सीसी स्कूटर सेगमेंट में अपनी जगह बनाने के बाद अब लो बाइक सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। कंपनी अब 150 सीसी की बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है। अप्रीलिया अभी तक प्रीमियम कैटेगरी 800 से 100 सीसी की बनाती रही है।

मोटरसाइकिल सेगमेंट में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी

न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक अप्रीलिया की पेरेंट कंपनी पियाजियो व्हीकल्स इंडिया देश के 150 सीसी सेगमेंट में एंट्री करने की योजना बना रही है। कंपनी का मानना है कि 125-150 सीसी सेगमेंट में काफी स्पेस है और यह सेगमेंट तेजी से ग्रोथ कर रहा है। अप्रैल 2018 से जनवरी 2019 तक इस सेगमेंट में तकरीबन 20 लाख बाइकों की बिक्री दर्ज हुई है, जो कुल मोटरसाइकिल बिक्री का 14 प्रतिशत है, वहीं पूरे मोटरसाइकिल सेगमेंट में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Aprilia RS 150 और Tuono 150 कंसैप्ट पर होगी बेस्ड

कंपनी के मुताबिक अप्रीलिया अपनी पहली प्रीमियम 150सीसी की मोटरसाइकिल अगले 12 से 15 महीने में यानी अगले साल मई में बाजार में लॉन्च कर देगी। कंपनी का कहना है कि उसकी यह बाइक Aprilia RS 150 और Tuono 150 कंसैप्ट पर बेस्ड होगी। हाल ही में कंपनी ने गोवा में छोटे और मीडियम कैपेसिटी वाली बाइक्स और स्कूटर्स जिनमें RS 150, STX 150 स्ट्रीट फाइटर और SR Max 300 ऑटोमैटिक स्कूटर को शोकेस किया था। वहीं स्ट्रीट फाइटर बाइक को बाद में बड़े इंजन के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है।

कीमत 80 हजार से लेकर 1.50 लाख रुपए तक

कंपनी की कोशिश है कि 150सीसी के सेगमेंट में भी कंपनी की प्रीमियम फीलिंग बरकरार रहे। कंपनी की नई बाइक्स की टक्कर केटीएम, यामाहा, टीवीएस से होगी। वहीं इन्हें महाराष्ट्र के पियाजियो के बारामती स्थित प्लांट में बनाया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी की बाइक्स की एक्स शोरूम कीमत 80 हजार से लेकर 1.50 लाख रुपए तक होगी

Related Articles

Back to top button