Lucknow News लखनऊस्पोर्ट्स

टाईब्रेक स्कोर के चलते आरिफ अली बने विजेता

लखनऊ: आरिफ अली ने बीएसएनवीपीजी कॉलेज द्वारा आयोजित तीसरी आर. के. शुक्ला स्मारक इंटर कालेजिएट चेस चैंपियनशिप में टाई ब्रेक स्कोर के आधार पर विजेता बने. कॉलेज परिसर में आयोजित चैंपियनशिप के अंतिम चक्र में पहले बोर्ड पर आरिफ अली ने पवन बाथम को और दूसरे बोर्ड पर डीपीएस एल्डिको के आदित्य पंत ने पीएस मेहता को पराजित कर 6.5-6.5 हासिल किये, लेकिन टाई ब्रेक में आरिफ विजेता और आदित्य उपविजेता घोषित किए गए. मयंक पांडे और फरूख इमामुद्दीन ने 6-6 अंक बनाय लेकी टाईब्रेक स्कोर के चलते तीसरा और चौथा स्थान प्राप्त किया.

आरके शुक्ला स्मारक इंटर कालेजिएट चेस चैंपियनशिप

अंडर 19 आयु वर्ग में लामार्ट के समीर और आरएलबी विकास नगर के अमन जिवानी ने 5-5 अंक हासिल किये लेकिन टाईब्रेक स्कोर में समीर को पहला और अमन को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ. अंडर 17 आयु वर्ग में सीएमएस इंदिरानगर के अनुभव सिंह 5 अंको के साथ पहले स्थान पर रहे जबकि जयपुरिया के आर्यन सिंह 4.5 अंक के साथ दूसरे और आर्मी पब्लिक स्कूल के आलोक कुमार 4.5 के साथ तीसरे स्थान पर रहे. अंडर 15 आयु वर्ग में डीपीएस एल्डिको के रोहन पांडे 5 अंक के साथ विजेता रहे. अंडर 13 आयु वर्ग में मिलेनियम स्कूल के तेजस्व और लमार्ट के रचित ने 4.5-4.5  अंक बनाये परन्तु टाईब्रेक स्कोर के चलते क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहे. अंडर 11 आयु वर्ग में सीएमएस महानगर के आर्यन पांडे और एक्सीलिया स्कूल के दिव्यांश 5-5 अंको के साथ क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहे. अंडर 9 आयु वर्ग में सीएमएस गोमतीनगर के संयम 4.5 अंक के साथ विजेता रहे. महिला वर्ग में मैत्रेयी गुप्ता, सूर्यान्शी और अवंतिका सभी 4-4 अंक को क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. स्कूल टीम स्पर्धा में डीपीएस एल्डिको 20.5 अंक के साथ पहले, एमआर जयपुरिया 16.5 अंक के साथ दूसरे और एक्सीलिया स्कूल 15.5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही. कॉलेज टीम स्पर्धा में बीएसएनवीपीजी कॉलेज 22 अंक के साथ पहले, लखनऊ विश्वविद्यालय 21 अंक के साथ दूसरे और बीबीडी 18  अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा.

Related Articles

Back to top button