BREAKING NEWSLucknow News लखनऊNational News - राष्ट्रीयPolitical News - राजनीतिState News- राज्यTOP NEWSउत्तर प्रदेशदिल्लीफीचर्ड

विधानसभा चुनाव: मिशन 2022 की तैयारी में जुटी बीएसपी, यूपी संगठन में बड़ा फेरबदल

फाइल फोटो

लखनऊ, 6 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): बीते एक दशक से ज्यादा समय सत्ता से दूर बहुजन समाज पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है।  सूबे की सत्ता में जोरदार वापसी को आतुर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया की निगाहें अब विधानसभा चुनाव 2022 पर लगी हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान तथा हरियाणा के साथ दिल्ली के विधानसभा चुनाव में पार्टी को अपेक्षित परिणाम न मिलने के बाद मायावती ने फोकस उत्तर प्रदेश पर किया है। नये कार्यभार में बसपा विधायक दल के नेता लालजी वर्मा को लखनऊ तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर को प्रयागराज मंडल का प्रभारी बनाया गया है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने दिल्ली में दो दिन की बैठक उत्तर प्रदेश को बड़ा मंथन करने के बाद संगठन में व्यापक बदलाव किया है। इसमें भी उत्तर प्रदेश के हर मंडल में सेक्टर प्रभारियों की बड़ी टीम तैयार की है। टीम की संख्या भी बढ़ाई गई है।

फाइल फोटो

कई-कई मंडलों पर सेक्टर प्रभारियों की व्यवस्था समाप्त

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बड़ा सांगठनिक फेरबदल किया है। उन्होंने कई-कई मंडलों पर सेक्टर प्रभारियों की व्यवस्था समाप्त कर मंडल स्तर पर मुख्य सेक्टर प्रभारियों की तैनाती की है। इन सभी सेक्टर प्रभारियों के निर्देशन में मंडलों को दो हिस्से में बांटकर अलग से सेक्टर प्रभारी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा जिले स्तर पर भी सेक्टर प्रभारी बनाए गए हैं। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने दो दिनों में प्रदेश के प्रत्येक मंडल के चुनिंदा दो-दो पदाधिकारियों से अलग-अलग मुलाकात कर संगठन के नए ढांचे का एलान किया। कई वर्षों से दूसरे प्रदेशों में प्रभारी के रूप में काम देख रहे कई वरिष्ठ नेताओं को फिर से प्रदेश के मंडलों की सांगठनिक जिम्मेदारी से जोड़ दिया गया है।

फाइल फोटो

राजभर और लालजी वर्मा को बड़ी जिम्मेदारी

बसपा विधानमंडल दल के नेता लाल जी वर्मा को लखनऊ मंडल व बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर को प्रयागराज मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है। इनके साथ कई अन्य नेताओं को भी शामिल किया गया है। इसे 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। लखनऊ मंडल के लिए विधानमंडल के नेता लालजी वर्मा, एमएलसी भीमराव अंबेडकर, शमशुद्दीन राइन व राजकुमार गौतम को मुख्य सेक्टर प्रभारी बनाया गया है। यह सभी मुख्य सेक्टर प्रभारी मंडल के सभी जिलों की सांगठनिक गतिविधियों की प्रगति के लिए जिम्मेदार होंगे। इनकी सहायता के लिए लखनऊ मंडल में तीन-तीन जिलों पर अलग-अलग दो टीम होगी। इसमें पहली टीम में लखनऊ, उन्नाव व रायबरेली मंडल शामिल हैं। इन तीन जिलों में महेंद्र सिंह जाटव, विनय कश्यप और सलाहुद्दीन सिद्दीकी सेक्टर प्रभारी के रूप में कार्य देखेंगे। इसी तरह सीतापुर, हरदोई व खीरी के लिए दूसरी टीम होगी। इस टीम में डॉ. विनोद भारती, रणधीर बहादुर व अखिलेश अंबेडकर बतौर सेक्टर प्रभारी शामिल हैं। इनके अलावा लखनऊ जिले के लिए चार अलग सेक्टर प्रभारी होंगे। गंगा राम गौतम, इंतिजार आब्दी उर्फ बॉबी, रामनाथ रावत व मनीष कुमार यादव जिले की सांगठनिक गतिविधियों को आगे बढ़वाएंगे।

Related Articles

Back to top button