स्पोर्ट्स

AUSvIND LIVE: ट्रेविस हेड के फिफ्टी के बाद भी टीम इंडिया का दबदबा कायम

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में जारी पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा है। टीम इंडिया की पहली पारी 250 रन पर सिमटी। ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अपनी पहली पारी में संघर्ष कर रही है। समाचार लिखे जाने तक कंगारू टीम ने 75 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड (50) और पैट कमिंस (8) बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
AUSvIND LIVE: ट्रेविस हेड के फिफ्टी के बाद भी टीम इंडिया का दबदबा कायमऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट आरोन फिंच के रूप में गिरा। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही फिंच की गिल्लियां बिखेर दी। ड्राइव खेलने की फिराक में क्लीन बोल्ड हो बैठे फिंच अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे।

दूसरे विकेट के लिए डेब्यूटेंट मार्कस हैरिस (26) और उस्मान ख्वाजा के बीच 45 रन की साझेदारी पनप चुकी थी। तभी स्पिनर आर अश्निन ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए भारतीय टीम को जरूरी सफलता दिलाई।

लंच के बाद पहले ही ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने शॉन मार्श 2 को बोल्ड करके टीम इंडिया को तीसरी बड़ी सफलता दिलाई। मार्श ने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर ड्राइव लगाने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके बल्ले के अंदरूनी भाग से लगकर स्टंप्स पर जा लगी।

इसके बाद अश्विन ने टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने उस्मान ख्वाजा (28) को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराकर कंगारू टीम को चौथा झटका दिया। अंपायर ने भारतीय खिलाड़ियों की अपील न मानते हुए नॉटआउट दिया था, लेकिन टीम इंडिया ने डीआरएस का सहारा लिया और फिर फैसला उनके पक्ष में आया।

यहां से पीटर हैंड्सकोंब ने ट्रेविस हेड के साथ पांचवें विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी की और टी टाइम तक भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाया। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने हैंड्सकोंब को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराकर टीम इंडिया की जोरदार वापसी कराई। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 93 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 34 रन बनाए। जल्द ही इशांत शर्मा ने कंगारू कप्तान टिम पैन को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराकर मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।

पहली ही गेंद पर सिमटी भारतीय पारी

भारतीय टीम पहली पारी में 250 रन पर ढेर हो गई। दूसरे दिन भारतीय टीम अपने पहले दिन के स्कोर में कोई रन नहीं जोड़ सकी। मोहम्मद शमी भारत की ओर से आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे। उन्हें जोश हेजलवुड ने दिन का खेल शुरू होने के बाद पहली गेंद पर पवेलियन की राह दिखाई।

ऑस्ट्रेलिया के लिए हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। वहीं, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, और नाथन लियोन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। वहीं दिन का पहला दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के नाम रहा और स्टंप्स तक भारत ने पहली पारी में 9 विकेट गंवाकर 250 रन बनाए थे।

पहले दिन टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। लोकेश राहुल (2), मुरली विजय (11) और विराट कोहली (3) और अजिंक्य रहाणे (13) जल्द पवेलियन लौट गए। एक समय भारत का स्कोर 4 विकेट पर 41 रन था।

भारतीय टीम चेतेश्वर पुजारा (123) के शानदार शतक की बदौलत इस सम्माजनक तक पहुंचने में कामयाब हो पाई। भारत ने एक समय 41 रनों पर ही अपने चार शुरुआती बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे लेकिन पुजारा ने भारतीय पारी को मुश्किल से निकाला। 153 गेंदों पर चार चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा करने वाला पुजारा ने 231 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से शतक पूरा किया। पुजारा 88वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रन आउट हुए। इसी के साथ पहले दिन का खेल समाप्त हो गया।

शमी 9 गेंदों में 6 रन बनाकर नाबाद लौटे। लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 4 विकेट पर 56 रन बनाए थे जबकि टी ब्रेक तक उसका स्कोर 6 विकेट पर 146 रन था। तीसरा सत्र भारत के लिहाज से काफी अच्छा रहा और टीम ने 104 रन जोड़े।

दोनों टीम इस प्रकार है

भारत: विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, आर अश्विन, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया: टीम पेन (कप्तान), मार्कस हैरिस, आरोन फिंच, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड।

Related Articles

Back to top button