स्पोर्ट्स

BCCI ने कहा- जून के आखिर में होगा भारतीय खिलाड़ियों की ट्रेनिंग का फैसला

मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने खिलाड़ियों की ट्रेनिंग की बहाली को लेकर चर्चा की, लेकिन बोर्ड का मानना है कि यह जून के अंत तक कुछ निकल पाएगा कि खिलाड़ी मैदान पर लौट सकते हैं या नहीं। कोरोना वायरस महामारी के बाद कई देशों के खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है, जिसमें श्रीलंका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन अभी तक भारतीय खिलाड़ियों के अभ्यास सत्र संशय बना हुआ है।

बीसीसीआइ के एक सूत्र ने एएनआइ से बात करते हुए कहा है, “हम खिलाड़ियों को एक स्थान पर शिफ्ट करेंगे जब 100 प्रतिशत आत्मविश्वास होगा। प्रशिक्षण के लिए, एनसीए पर चर्चा की गई है। हम अन्य विकल्पों की भी तलाश कर सकते हैं, हमें निर्णय लेने से पहले यात्रा और मानसून पर राज्य के प्रतिबंधों को ध्यान में रखना होगा।” बीसीसीआइ के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने भी यही बात कही कि खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) पर चर्चा हो रही है।

सूत्र ने आगे कहा है, “हमें जून के अंत तक कुछ खींचने में सक्षम होना चाहिए। क्रिकेटर्स मैदान पर वापस आने का इंतजार कर रहे हैं। खेल को बंद हुए काफी समय हो चुका है, लेकिन अभी हम फिर से शुरू करने के लिए एक ठोस योजना तैयार कर रहे हैं।” बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से खेल जगत को दुनिया भर में काफी नुकसान हुआ है, लेकिन अब धीरे-धीरे सब पटरी पर लौट रहा है।

इस महामारी के कारण तमाम इवेंट रद और स्थगित हो चुके हैं, जिसमें ओलंपिक भी शामिल है। वहीं, भारत में हर साल पर होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल को भी इस साल अगले आदेश तक स्थगित करना पड़ा है। इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर और नवंबर में प्रस्तावित टी20 वर्ल्ड कप भी अधर में है, जिस पर आइसीसी को 10 जून को फैसला लेना है।

Related Articles

Back to top button