स्पोर्ट्स

बिग बाउट मुक्केबाजी लीग : बाम्बे बुलेट्स चौथे स्थान पर, बेंगलुरू ब्रॉलर्स को 5-2 से दी मात

नई दिल्ली। बाम्बे बुलेट्स टीम ने सोमवार को यहां के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम कॉम्पलेक्स के केडी जाधव हॉल में खेले बेंगलुरू ब्रॉलर्स को 5-2 से हराकर बिग बाउट इंडियन बॉक्सिंग लीग में चौथा स्थान हासिल कर लिया. यह बॉम्बे बुलेट्स टीम की दो मैचों में पहली जीत है जबकि ब्रॉलर्स को लगातार तीसरी हार मिली है. बॉम्बे बुलेट्स के दो मैचों से अब सात अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. अब यह टीम सेमीफाइनल की दौड़ में आ गई है. पंजाब पैंथर्स और ओडिशा वॉरियर्स के दो-दो मैचों से 10-10 अंक है. गुजरात जाएंट्स के दो मैचों से नौ अंक और बेंगलुरू ब्रॉलर्स के तीन मैचों से छह अंक हैं.

बॉम्बे बुलेट्स को अंकतालिका में पांचवें स्थान से ऊपर उठने के लिए केवल एक जीत की दरकार थी. रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता और टीम की कप्तान इंग्रित लोरेना वालेंसिया तथा राष्ट्रीय चैंपियन नवीन बूरा ने क्रमश: महिलाओं और पुरुषों के अपने-अपने मुकाबले जीत लिए. वालेंसिया ने महिला 51 किग्रा में अनामिका के खिलाफ जबकि नवीन ने पुरुष 69 किग्रा में दिनेश डागर के खिलाफ जीत हासिल की. बेंगलुरू की कप्तान सिमरनजीत सिंह ने महिला 60 किग्रा में बॉम्बे बुलेट्स की मेलिसा नेओमी गोंजालेज के खिलाफ जीत दर्ज की.  बॉम्बे बुलेट्स ने इसके बाद कविंदर सिंह की जीत की मदद से अपनी बढ़त को और आगे कर दिया. कविंदर ने पुरुष 57 किग्रा में बेंगलुरू ब्रॉलर्स के गौरव बिधुड़ी को एक कड़े मुकाबले में मात दी. इसके बाद मीनाक्षी ने ब्रॉलर्स के लिए जीत दर्ज की. मीनाक्षी ने महिला 57 किग्रा में प्रिया कुशवाहा को मात दी. बॉम्बे बुलेटस ने इसके बाद प्रयाग चौहान के दम पर मुकाबले अपने नाम कर लिया. प्रयाग ने 75 किग्रा में बेंगलुरू के पवन कुमार को हराया.

2018 में वर्ल्ड यूथ चैम्पियनशिप का फाइनल खेलने वाली अनामिका कोलम्बिया की वालेंसिया के खिलाफ निडर होकर रिंग में उतरीं और दो राउंड तक मुकाबले में बनी रहीं. हालांकि पैन अमेरिकन गेम्स चैम्पियन वालेंसिया ने अपने अनुभव के दम पर जल्द ही अनामिका को दोयम साबित किया और 5-0 से मुकाबले अपने नाम किया. दिन के दूसरे बाउट में दिनेश डागर हाल ही में हुई राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में नवीन के हाथों मिली हार का हिसाब चुकाना चाहते थे. हिसार के सेना के जवान पूरी तैयारी के साथ रिंग में उतरे. 20 साल के नवीन बूरा ने तीन राउंड में दिनेश पर जिस प्रकार से मुक्के बरसाए, उसे देखकर जज काफी प्रभावित दिखे. दूसरे राउंड में दिनेश ने वापसी की थी लेकिन नवीन ने अपना आत्मविश्वास बनाए रखा और एक बेहतरीन जीत के साथ अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया. 2017 में वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले गौरव बिधुड़ी और कविंदर सिंह बिष्ट के बीच मुकाबला काफी रोचक रहा जिसमे कविंदर 3-2 से विजयी रहे. गौरव अपने पंच से प्रभावित नहीं कर सके. 26 साल के ब्रॉलर्स के स्टार ने इस जीत के साथ अपनी टीम की वापसी कराने की कोशिश की. स्पेन के इमैनुएल रेयेस ने इसके बाद बॉम्बे बुलेट्स के लिए पांचवीं जीत दर्ज की. उन्होंने हर्षप्रीत सिंह को हराया. इस जीत ने बॉम्बे बुलेट्स को काफी मनोबल दिया क्योंकि इस जीत के साथ यह टीम तालिका में पांचवें से चौथे स्थान पर पहुंच गई. इससे पहले बॉम्बे बुलेट्स की कप्तान इग्निट लोरेना वालेंसिया ने टॉस जीतकर 52 किग्रा वर्ग (पुरुष) के मुकाबले को ब्लॉक कर दिया था. इस मुकाबले में उनकी टीम के अनंत चोपाडे का सामना राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का फाइनल खेल चुके आशीष इंसाह से होना था.

Related Articles

Back to top button