मनोरंजन

Bigg Boss 13: इन तीन सदस्यों को मिले सबसे कम वोट, जानिए आज कौन होगा बेघर

‘बिग बॉस 13’ में इस हफ्ते घर के सात सदस्य नॉमिनेटेड हैं। पिछले हफ्ते किसी को बेघर नहीं किया गया था। सलमान ने बताया कि जो सदस्य नॉमिनेटेड हैं वहीं अगले हफ्ते के लिए भी नॉमिनेटेड रहेंगे। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर आज किसे घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।

आसिम रियाज से धक्का मुक्की के बाद बिग बॉस ने सिद्धार्थ शुक्ला को दो हफ्ते के लिए नॉमिनेटेड कर दिया था। सिद्धार्थ के अलावा विशाल आदित्य सिंह, मधुरिमा तुली, अरहान खान, आरती सिंह, आसिम रियाज और शेफाली बग्गा नॉमिनेटेड हैं। वीकेंड का वार से पहले जानते हैं कि इन सात कंटेस्टेंट में से कौन बेघर होगा।

इस हफ्ते घरवालों को बड़ी राहत मिलेगी और कोई एविक्शन नहीं होगा। शो में सलमान खान एलान करेंगे कि शेफाली बग्गा, मधुरिमा तुली और अरहान खान को सबसे कम वोट मिले हैं। इसके बाद सलमान कहते हैं कि अरहान, शेफाली बग्गा और मधुरिमा में से कोई एक मिडनाइट एविक्शन में जाएगा।’ भले ही सलमान घरवालों के सामने मिडनाइट एविक्शन की बातें करते हैं लेकिन इस हफ्ते किसी को बेघर नहीं किया जाएगा। पिछले हफ्ते सलमान ने बताया था कि विशाल आदित्य सिंह और अरहान खान को सबसे कम वोट मिले हैं।

आज सलमान घर के अंदर भी जाएंगे। इस दौरान सलमान कुछ ऐसा करेंगे जो बिग बॉस के इतिहास में पहली बार होगा। सलमान खुद मुख्य घर के अंदर जाएंगे। सलमान के साथ शो के दो क्रू मेंबर भी होंगे। इस वक्त घरवाले बेडरूम में होते हैं। सबसे पहले किचन में पहुंचकर सलमान खुद ही किचन साफ करने लगते हैं। ये देख घरवाले हैरान रह जाते हैं और उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए कहते हैं। सलमान फ्रिज से खराब हुई सब्जियां और दूसरा सामान निकालकर डस्टबिन में रखने लगते हैं। उन्हें देखकर पारस कहते हैं कि ‘हमने तो फ्रिज में देखा ही नहीं।’

किचन के बाद सलमान बाथरूम एरिया की ओर पहुंचते हैं जहां वो बाथरूम साफ करते हैं। जब सलमान बाथरूम की ओर जाते हैं विशाल समेत दूसरे घरवाले उन्हें सफाई करने के लिए मना करते हैं। घरवाले लगातार उनसे माफी मांगते रहते हैं। मुख्य घर से निकलकर सलमान होस्ट के लिए मंच पर पहुंचते हैं। स्क्रीन पर सलमान को देख आसिम कहते हैं, ‘सॉरी सर।’ इस पर सलमान कहते हैं कि ‘किस बात के लिए सॉरी? यहां पर किसी को भी शर्म नहीं है। सब अपने को तीस मार खां समझते हैं।’

Related Articles

Back to top button