टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

भाजपा ने घोषित किये 11 उम्मीदवार, सिंधिया को मध्य प्रदेश से टिकट

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों में आठ राज्यों से 11 उम्मीदवारों की आज घोषणा कर दी।
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आज ही शामिल हुए श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश से तथा छत्रपति शिवाजी के वंशज उदयन राजे भोंसले को महाराष्ट्र से उम्मीदवार बनाया गया है।

पार्टी ने असम से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे भुवनेश्वर कलिता और बोडो पीपुल्स पार्टी के बुस्वजीत डाइमरी को टिकट दिया है। अन्य उम्मीदवारों में बिहार से विवेक ठाकुर, गुजरात से अभय भारद्वाज एवं श्रीमती रमीलाबेन बारा, झारखंड से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश, मणिपुर से संबा महाराजा, राजस्थान से राजेन्द्र गेहलोत तथा महाराष्ट्र से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के नेता एवं केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले शामिल हैं।

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। इसी के बाद सिंधिया का बीजेपी कोटे से राज्यसभा जाना तय माना जा रहा था, जिस पर पार्टी ने बुधवार को मुहर लगा दी है। ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान सिंधिया ने कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला।

सिंधिया के करीब 22 कांग्रेसी विधायकों ने भी पार्टी से इस्तीफा भेज दिया है। हालांकि अभी इन विधायकों का इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है। इसके बाद भी मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं और बीजेपी को एक बार सत्ता में वापसी आस नजर आ रही है।

Related Articles

Back to top button