उत्तर प्रदेश

खंड विकास अधिकारी ने नाथूपुर गौशाला का किया निरीक्षण

रामसनेहीघाट-बाराबंकी (भावना शुक्ला): खंड विकास अधिकारी डॉ आदित्य तिवारी ने मंगलवार को नाथूपुर गौशाला का निरीक्षण करके खराब टीन सेड को तत्काल बदलने तथा सिल्हौर स्थित लोधेश्वर महादेव मंदिर का सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश संबंधित ग्राम प्रधान को दिए ।

श्री तिवारी सुबह करीब 11 बजे नाथूपुर स्थित गौ आश्रय स्थल देखने पहुंचे जहां कई जगहों पर कीचड़ में बैठे हुए जानवरों को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए पंचायत मित्र को कड़ी चेतावनी दी। यही नहीं उन्होंने जानवरों के खाने के लिए भूसा रखने के लिए बनाए गए टीन शेड को कई जगह से उखडा देख सचिव व ग्राम प्रधान को आड़े हाथों लेते हुए तत्काल टीन सेट को बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने गौ आश्रय स्थल के चारों ओर लगाए गए बाउंड्री के तारों को सही करके लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में जानवरों को दिक्कत होने पर पंचायत मित्र को जिम्मेदार मानते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसके बाद वह सिलहौर गांव स्थित लोधेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंचकर माथा टेकते हुए मंदिर के आसपास सुंदरीकरण कराए जाने, दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए एक हाल बनाने उन्हें बैठने के लिए मंदिर के आसपास बेंच लगाने के निर्देश दिए। गोमती नदी के तट पर स्थित महादेव जी के मंदिर तक पहुंचने के लिए संपर्क मार्ग बनाए जाने के साथ ही नदी पर महिलाओं की सुविधा के लिए चेंजिंग रूम बनाए जाने के भी निर्देश उन्होंने दिए हैं। लोधेश्वर महादेव मंदिर को सौन्दर्यीकरण कराए जाने के निर्देश से श्रद्धालुओं में खुशी की लहर छा गई है।

Related Articles

Back to top button