International News - अन्तर्राष्ट्रीय

Breaking: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया पर चलेगा भ्रष्टाचार का मुकदमा

बांग्लादेश के एक हाईकोर्ट ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए निचली अदालत को मंजूरी दे दी। जिया पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। वह फिलहाल एक सरकारी अस्पताल में अपना इलाज करा रही हैं। जिया ने निचली अदालत में जेल से सुनवाई में भाग से लेने इनकार कर दिया था। इसके बाद एक विशेष जज की अदालत ने 20 सितंबर को अपने आदेश में जिया की अनुपस्थिति में मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी थी।

Breaking: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया पर चलेगा भ्रष्टाचार का मुकदमाइसके बाद उनके वकीलों ने हाईकोर्ट की खंडपीठ में याचिका दाखिल कर उसे चुनौती दी थी। वकीलों ने एक याचिका दाखिल कर कहा था कि उनकी अनुपस्थिति में मुकदमे को रोक दिया जाना चाहिए। भ्रष्टाचार रोधी आयोग (एसीसी) के वकील खुर्शीद आलम ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश का मतलब है कि संबंधित अदालत में बेगम खालिदा जिया के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए कोई कानूनी बाध्यता नहीं है।

बता दें कि 73 वर्षीय जिया मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी की प्रमुख हैं। फरवरी में एक अनाथालय ‘जिया चैरिटेबल ट्रस्ट’ के फंड में धांधली के मामले में उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई थी। यह अनाथालय उनके पति पूर्व राष्ट्रपति जिया-उर-रहमान के नाम पर है।

Related Articles

Back to top button