उत्तराखंडटॉप न्यूज़राज्य

चमोली: जंगल में लकड़ी बीनने गए नेपाली मूल के व्यक्ति पर भालू ने किया हमला, हालत गंभीर

नारायणबगड़: जंगल में लकड़ी बीनने गए नेपाली मूल के व्यक्ति को भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीएचसी नारायणबगड़ में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

ग्राम पंचायत बैथरा (कडाकोट) के चौगुलू तोक में नेपाली मूल का खडगबहादुर (65) पुत्र गंगासिंह सब्जी का उत्पादन कर अपनी आजीविका चलाता है। वह पास के ही जंगल जाखलपाणी में जलावनी लकड़ी लेने के लिए गया था। इस दौरान अचानक भालू ने उस पर हमला कर दिया। चिल्लाने की आवाज़ सुनकर वहीं कुछ दूरी पर काफल बीन रही महिलाओं ने शोर मचाया, जिससे भालू भाग गया।

जंगली हाथी ने गंभीर रूप से घायल कर दिया

ऊधम सिंह नगर में गूलरभोज के पीपल पढ़ाओ रेंज में ग्राम टिब्बी निवासी बलवीर सिंह को जंगली हाथी ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। बलवीर सिंह अपने खेत पर रात में रखवाली कर रहा था। जिसे जंगली हाथी ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। लवीर सिंह को बाजपुर अस्पताल ले जाया गया। गंभीर अवस्था देख डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

Related Articles

Back to top button