National News - राष्ट्रीयफीचर्ड

CM नीतीश की तीसरे चरण की समीक्षा यात्रा आरंभ

पटना/सहरसा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों राज्य में विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा कर रहें हैं। वह गुरुवार को अपनी तीसरे चरण की समीक्षा यात्रा शुरु करने जा रहें हैं। मुख्यमंत्री समीक्षा यात्रा की शुरुआत मधेपुरा और सहरसा जिले से करेंगे। मुख्यमंत्री की यह यात्रा चार जनवरी से छह जनवरी तक चलेगी। इस यात्रा के दौरान नीतीश कुमार कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। 5 जनवरी को सीएम सुपौल के जिला मुख्यालय में स्थित सभाकक्ष में बैठक करेंगे। 6 जनवरी को नीतीश कुमार खगड़िया और बेगूसराय के विभिन्न गांवों का भ्रमण करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन का कहना है कि उन्होंने तैयारियां पूरी कर ली है। सुरक्षा के उचित इंतजाम किए गए हैं। इस समीक्षा यात्रा में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत खुले से शौचमुक्त, पक्की गली नाली, हर घर नल जल व शत-प्रतिशत विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था का जायजा लेंगे।

Related Articles

Back to top button