उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य

27.50 लाख गरीबों के खातों में सीएम ने ट्रांसफर की 611 करोड़ की धनराशि


लखनऊ। यहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण से जुझ रही है वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सोमवार को सिर्फ उत्तर प्रदेश को बचाने के लिए नहीं बल्कि उन मजदूरों के बारे में संवेदना दिखाते ही दिहाडी मजदूरों के खाते में 611 करोड की धनराशि भेज दी है जिससे मजदूरों को राहत की सांस मिलेगी।

चंद रोज पहले ही गरीबों के खाता में हजार-हजार रुपया की धनराशि ट्रांसफर करने वाली योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को भी 27.50 लाख गरीबों के खाता में 611 करोड़ रुपया ट्रांसफर किया। जिससे लॉकडाउन में वह पैसे कमाने के लिए घरों से बाहर न निकलें। सरकार की तरफ से प्रति श्रमिक महीना में 2250 रुपया प्रदान किया जा रहा है।

कोरोना वायरस से संक्रमण पर रोक लगाने के प्रयास करने के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पलायन रोकने के लिए यूपी में अन्य राज्यों से सटी सीमाओं पर विशेष इंतजाम किए हैं।

वहीं लॉकडाउन की स्थितियों में अपनी दिहाड़ी के लिए जूझ रहे मजदूरों को बड़ी राहत दी है। योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में दिहाड़ी मजदूरों के खाता में 611 करोड़ रुपया ट्रांसफर किया है। जिससे कि यह मजदूर तथा गरीब अपने घर के पास की दुकानों से जरूरत का सामान खरीद सकें।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 82 मामलों के सामने आने के बाद सरकार अब पूरी तरह से हरकत में है। हर तरफ लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के साथ सरकार गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने के प्रयास में भी लगी है। मेडिकल कॉलेज से लेकर आयुर्विज्ञान संस्थानों में भी मेडिकल किट के साथ अन्य दवा भी उपलब्ध कराई जा रही है। संक्रमितों के साथ संदिग्धों को भी उपचार दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button