उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यलखनऊवीडियो

सीएम योगी ने हनुमान जी को चढ़ाये मास्क, अयोध्या हनुमान गढ़ी में किया पूजन …देंखे वीडियो

हनुमान जी को मास्क चढ़ाते सीएम योगी

लखनऊ/अयोध्या 28 जून, दस्तक (ब्यूरो):  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में पूजन के दौरान महावीर बजरंगबली हनुमान जी को मास्क चढ़ाये। माना जा रहा है कि उन्होंने देश और प्रदेश को महामारी कोरोना से मुक्ति दिलाने की भावना के साथ पूजन के दौरान प्रसाद की जगह हमुमान जी को मास्क अर्पित किया। महामारी के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह तीसरा अयोध्या दौरा है। अपने आज के दौरे में मुख्यमंत्री ने रामलला के भी दर्शन किये। इस दौरान उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि परिसर में पौधरोपण भी किया। 

हनुमान जी का दर्शन करते सीएम योगी

एक दिवसीय अयोध्या दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने मणिराम दास छावनी जाकर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास से मुलाकात की। आपको बता दें कि महंत नृत्यगोपालदास छोटी छावनी के महंत भी हैं। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले रामलला का दर्शन किया। इसके बाद मंदिर निर्माण की तैयारियों का जायजा लिया और राम जन्मभूमि परिसर में सीएम ने पौधरोपण भी किया।

हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन, महंत राजूदास से मुलाकात

पौधारोपण करते सीएम योगी

आपको बता दें कि राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश से पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से सीएम ने मुलाकात किया था और उनसे मंदिर निर्माण से संबंधित जानकारी भी ली। इसके बाद हनुमानगढ़ी पहुंचकर सीएम योगी ने वहां दर्शन पूजन किया और हनुमानगढी मंदिर के महंत राजू दास से मुलाकात की।

विधायकों-सांसदों से मुलाकात, घंटों चली समीक्षा बैठक

वहीं सीएम योगी ने भी अयोध्या  में विकास कार्यों को लेकर एक घंटे से ज्यादा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे तो सबसे पहले जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और फिर सर्किट हाउस में पहुंचकर सभी विधायकों, सांसद और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। योगी ने सांसद और सभी विधायकों से विचार विमर्श कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

Related Articles

Back to top button