करिअर

CMAT 2019 के लिए आज है आवेदन का आखिरी दिन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT 2019) के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन हैं. अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो  आवेदक आधिकारिक वेबसाइट  www.nta.ac.in पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं

CMAT 2019 के लिए आज है आवेदन का आखिरी दिन कैसे करें  CMAT 2019 के लिए अप्लाई

स्टेप 1:  सबसे पहले NTA की आधिकारिक वेबसाइट  nta.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2: अब  ‘fill application form box’ पर क्लिक करें.

स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा.

स्टेप 4:  ‘apply’ पर क्लिक करें

स्टेप 5: मांगी गई जरूरी जानकारी भरें.

स्टेप 6:  फीस भरें और सबमिट करें.

स्टेप 7: भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

कौन कर सकता है अप्लाई?

सीमैट में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना और किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रैजुएट होना आवश्यक है. साथ ही वो उम्मीदवार भी इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जो अभी ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में हैं.

कब होगी परीक्षा?

28 जनवरी को इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा के लिए 7 जनवरी 2019 तक एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे. वहीं परीक्षा के नतीजे 10 फरवरी को जारी कर दिए जाएंगे.

क्या है सीमैट?

मैनेजमेंट कोर्सेज में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों के लिए कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट) एक महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षा है. यह परीक्षा पहले ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआइसीटीइ) की ओर से आयोजित की जाती थी, लेकिन अब इस परीक्षा का आयोजन एनटीए की ओर से किया जाएगा. इसके स्कोर की मदद से आप मैनेजमेंट कॉलेजों में दाखिला पा सकते हैं.

Related Articles

Back to top button