Lifestyle News - जीवनशैलीअद्धयात्म

सूर्य और शनि का समसप्तक योग 16 जुलाई से, 5 राशियों को रहना होगा संभलकर

ज्योतिष : शास्त्र में सत्ता और सरकार का कारक माना गया है, यह मान-सम्मान के भी कारक ग्रह हैं। शनि को धीमी गति से चलने वाला और मेहनत करने वालों का कारक कहा गया है। 16 जुलाई दिन गुरुवार को सूर्य कर्क राशि में आ रहे हैं। शनि मकर राशि होंगे यानी दोनों ग्रह एक दूसरे से सातवें घर में होंगे। इससे दोनो ग्रहों की एक-दूसरे पर नजर रहेगी। इस स्थिति को ज्योतिष शास्त्र में समसप्तक योग बताया गया है। सूर्य पिता और शनि पुत्र हैं फिर भी दोनो में मित्रवत संबंध नहीं है। ऐसे में अगले एक महीने सूर्य शनि के बीच बनने वाले समसप्तक योग के दौरान किन-किन राशियों के लोगों को सतर्क और सावधान रहना होगा।

मिथुन राशि के लिए सूर्य-शनि का यह योग मिश्रित फलदायी होगा। अगले एक महीने मिथुन राशि के जातक अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। बेवजह सरकार और अधिकारियों से वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है इसलिए किसी भी तरह के विवाद से दूर रहें। फिजूल खर्चे बढ़ सकते हैं इसलिए आर्थिक संतुलन बनाकर चलें। हताशा की भावना मन में आ सकती है, जिसका गुस्सा घर के सदस्यों पर उतार सकते हैं। विरोधियों पर नजर रखें और धार्मिक कार्यों में भाग लें।

कर्क राशि के लिए सूर्य और शनि का समसप्तक योग जातक के नौकरी व व्यवसाय में परेशानी ला सकता है। सूर्य को कई बार क्रूर ग्रह कहा जाता है इसलिए आपके अंदर सुनने की क्षमता प्रभावित हो सकती है और आपको नुकसान हो सकता है। आप अपने मन को शांत रखें और सिर्फ अपने कार्य पर ध्यान दें। किसी भी तरह राजनीति आपको नुकसान पहुंचा सकती है। इस काल में आपको आर्थिक समस्या हो सकती है, जिससे आपकी कई कार्य अटक सकते हैं। आंखों पर ज्यादा तनाव ना डालें, अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है।

सिंह राशि के लोगों के लिए अगले एक महीने तक अपनी योजनाओं को गोपनीय रखें। परिवार में वैचारिक भतभेद हो सकते हैं, जिससे घर का माहौल खराब हो सकता है। जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाकर चलें अन्यथा नोक झोंक से मानसिक तनाव हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको धैर्य रखने की जरूरत है, अन्यथा अभिमान में लिए गए फैसले आपको लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। धन के लेन-देन से बचें।

मकर राशि के लिए इस समय आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी आ सकती है। साथ ही कोई ऐसा कार्य ना करें, जिससे कानून का उलंघन हो। ऐसा करें तो आप अनावश्यक परेशानी में पड़ सकते हैं। साथ ही आप भावनाओं में किसी भी तरह के बड़े फैसले लेने से बचें और किसी भी तरह के खरीद-फरोख्त से बचें। इस समय कहीं भी निवेश ना करें। संतान की तरफ से आपके जीवन में कोई समस्या आ सकती है, जिससे आर्थिक व्यय होगा। आप अपने संसाधनों का सही से इस्तेमाल करें, जिससे आपको लाभ हो।


मीन राशि के लिए अगले एक महीने तक आप आर्थिक तौर पर असुरक्षित महसूस करेंगे। साथ ही जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे, जिससे विकास की प्रकिया धीमी हो जाएगी। इस समय आप किसी भी तरह के कर्ज लेने और देने से बचें। ससुराल पक्ष से मतभेद हो सकते हैं और दुर्घटना की आशंका बन रही है, कार्यक्षेत्र में बॉस और साथ काम करने वालों से उलझें नहीं, अन्यथा मानसिक तनाव हो सकता है। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं।

Related Articles

Back to top button