BREAKING NEWSNational News - राष्ट्रीयTOP NEWSफीचर्ड

देश में कोरोना के मामले 20 लाख के पार, रिकवरी रेट 67.98 प्रतिशत

  • पिछले 24 घंटों में आए 62,538 नए मामले, 886 लोगों की मौत

नई दिल्ली (एजेंसी): देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 20 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 62 हजार 538 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 20,27,075 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 886 लोगों की मौत हो गई। इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या 41,585 तक पहुंच गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 6,07,384 एक्टिव मरीज हैं। वहीं राहत भरी खबर भी है देश में पिछले 24 घंटे में 49,769 मरीज स्वस्थ हुए हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके साथ कोरोना से अबतक 13,78,106 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 67.98 प्रतिशत हो गया है।

Related Articles

Back to top button