उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

कोरोना कहर: यूपी में संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार, अबतक 845 मौतें

लखनऊ, 6 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच ने जैसे-जैसे तेजी पकड़ी बड़ी संख्या में मरीज भी सामने आ रहे हैं। इस महीने नए केस मिलने के एक के बाद एक रिकार्ड टूट रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 1196 नए केस मिले हैं। इससे पहले सर्वाधिक 1346 नए मरीज मिले थे। पांच जुलाई को भी 1155 कोरोना वायरस से संक्रमित लोग मिले थे। इस दिन भी करीब 29 हजार से अधिक लोगों की जांच की गई थी। इसी प्रकार तीन जुलाई को 982 और दो जुलाई को 817 मरीज मिल चुके हैं। फिलहाल अब हर दिन कोरोना वायरस के 30 हजार नमूनें जांचे जाएंगे।

9 लाख 22 हजार 49 लोगों का कोरोना टेस्ट

उत्तर प्रदेश में कोरोना के अब कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 30865 पहुंच गया है। वहीं, अभी तक 20331 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 845 रोगी दम तोड़ चुके हैं। राज्य में 9980 एक्टिव केस हैं। मंगलवार को इस खतरानाक वायरस ने 18 और लोगों की जान ले ली थी। जिन लोगों की मौत हुई उनमें कानपुर में तीन, वाराणसी में दो और नोएडा, लखनऊ, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, अलीगढ़, प्रयागराज, मथुरा, बरेली, इटावा, मिर्जापुर और हमीरपुर का एक-एक व्यक्ति शामिल है। अभी तक 922049 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। 

मुरादाबाद 14, संत कबीरनगर 17, हरदोई 13 पॉजिटिव

हरदोई जिले में बुधवार की शाम को आई रिपोर्ट में 13 और पॉजिटिव निकले हैं। जिसमें कछौना में चार, संडीला में एक, बेहंदर में एक, कोथावां में दो, शहर के राधा नगर, ककराखेड़ा और मल्लावां में एक-एक पॉजिटिव है। इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 171 पहुंच गई है। जिसमें अभी तक 208 ठीक होकर घर जा चुके हैं। मुरादाबाद में बुधवार को 14 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें एक गायत्री नगर, गोविंद नगर, बंगला गांव, बसंत विहार के दो, साईं अस्‍पताल, प्रभात मार्केट, जिला अस्‍पताल, पुराना दसवां घाट, रामपुर रोड, नारायणपुर अमरोहा, करूला, बुद्धि विहार के लोग शामिल हैं। सीएमओ डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा हैं। संत कबीरनगर जिले में बुधवार को जिले में 17 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यहां पॉजिटिव की कुल संख्या 305 हो गई है। 221 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं। अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है।

एक दिन में सर्वाधिक संक्रमित मिले

यूपी में एक दिन में जो रिकार्ड 1346 नए मरीज मिले उनमें आगरा में छह, मेरठ में 51, नोएडा में 115, लखनऊ में 196, कानपुर में 40, गाजियाबाद में 149, सहारनपुर में 19, फिरोजाबाद में चार, मुरादाबाद में 36, वाराणसी में 29, रामपुर में सात, जौनपुर में 18, बस्ती में दो, बाराबंकी में 26, अलीगढ़ में 24, हापुड़ में 21, बुलंदशहर में 22, सिद्धार्थनगर में एक, अयोध्या में 18, गाजीपुर में दो, अमेठी में तीन, आजमगढ़ में छह, बिजनौर में 15, प्रयागराज में 28, संभल में 12, बहराइच में सात, संत कबीर नगर में दो, सुल्तानपुर में एक, गोरखपुर में 36, मुजफ्फरनगर में 27, देवरिया में सात, रायबरेली में नौ, लखीमपुर खीरी में चार, गोंडा में चार, अमरोहा में एक, बरेली में 51, इटावा में एक, हरदोई में चार, महाराजगंज में 10, कौशांबी में नौ, कन्नौज में 21, पीलीभीत में आठ, शामली में एक, बलिया में 36, सीतापुर में पांच, बदायूं में तीन, भदोही में सात, झांसी में 47, मैनपुरी में 10, मिर्जापुर में नौ, फर्रुखाबाद में 17, उन्नाव में 17, बागपत में 47, औरैय्या में एक, श्रावस्ती में एक, एटा में एक, बांदा में चार, हाथरस में एक, मऊ में आठ, चंदौली में 13, कानपुर देहात में एक, शाहजहांपुर में नौ, कासगंज में 10, कुशीनगर में 11, महोबा में छह, सोनभद्र में 21 और हमीरपुर में आठ रोगी मिले हैं।

Related Articles

Back to top button